Kanpur : UPMRC ने शुरू की सुविधा : मेट्रो के साथ मनाएं अपना जन्मदिन, 500 रुपये में कराएं बुकिंग

कानपुर

Kanpur, Desk : यूपीएमआरसी रविवार से यह सुविधा शुरू करने जा रहा है। परिजनों, दोस्तों के साथ मेट्रो में केक काटकर अपने जन्मदिन को यादगार बना सकते हैं। कोच की बुक कराई गईं सीटों पर दूसरा यात्री नहीं बैठेगा। पूरा कोच भी बुक कराया जा सकता है। किराया प्रति यात्री के हिसाब से लिया जाएगा। इसके अलावा मात्र 500 रुपये देकर सजावट भी कराई जा सकती है।

यूपीएमआरसी यात्रियों का सफर आनंदमय भी बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए आईआईटी से मोतीझील के तक चार प्रमुख स्टेशनों (आईआईटी, विश्वविद्यालय, गीता नगर और एलएलआर हॉस्पिटल) में डॉमिनोज फूड चेन के आउटलेट खोले गए हैं। जल्द ही आईआईटी मेट्रो स्टेशन पर फूड प्वाइंट खुलने जा रहा है। अन्य स्टेशनों पर भी आउटलेट खोलने की तैयारी है। मेट्रो के डिप्टी जीएम (पीआर) पंचानन मिश्रा के अनुसार आउटलेट खुल जाने से यात्रियों के लिए दोस्तों, परिवारजनों के साथ मेट्रो यात्रा का आनंद और भी बढ़ेगा।

डीजीएम के अनुसार मेट्रो स्टेशन में जाकर 500 रुपये शुल्क देकर जन्मदिन पार्टी के लिए बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग कराते समय बताना पड़ेगा कि कितने लोग पार्टी में शामिल होंगे। आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो पहुंचने में 20 मिनट लगते हैं और शुल्क प्रति यात्री 30 रुपये है। यदि आप एक चक्कर के लिए बुकिंग कराना चाहते हैं, तो प्रति यात्री 60 रुपये और दो चक्करों के लिए बुकिंग कराना चाहते हैं, तो प्रति यात्री 120 रुपये किराया लगेगा। पार्टी शुल्क और किराया जमा करने के बाद तय समय में मेट्रो स्टेशन में सजा कोच आएगा। उसमें पीछे की तरफ हैप्पी बर्थडे लिखा होगा और आगे गुब्बारे लगे होंगे।

एक कोच में 56 यात्री आ सकते हैं। इसलिए 56 यात्रियों के हिसाब से बुकिंग कराएंगे तो उस कोच में प्लास्टिक सीट लगाकर अन्य यात्रियों को आने से रोका जाएगा। यदि 10 यात्रियों के लिए बुकिंग कराई, तो पीछे की तरफ इतने ही यात्रियों की सीटों को आरक्षित करते हुए प्लास्टिक शीट लगा दी जाएगी। पार्टी मनाते समय ट्रेन में केक के साथ फोटो खिंचाई जा सकती है। उसे काटा भी जा सकता है, लेकिन खाने-पीने की अनुमति नहीं होगी। स्टेशन से बाहर जाकर वहां स्थित आउटलेट या कहीं भी खा सकते हैं।