कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। सोमवार से गंगा बैराज प्लांट बंद था, जिससे 10 लाख लोगों की पानी सप्लाई बंद थी और लोग पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। गुरुवार से कल्याणपुर और पनकी समेत करीब 5 लाख आबादी को वाटर सप्लाई को भी बंद कर दिया गया था।
सहायक अभियंता अजमल हुसैन ने ने कहा कि प्लांट को कल रात से ही चालू कर दिया गया है। फिलहाल नवीन मार्केट में पाइप लाइन की शिफ्टिंग और बैराज से भैंरोघाट तक पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है। फूलबाग, पटकापुर, किदवई नगर, जूही, गोविंद नगर, सर्वोदय नगर, साकेत नगर, निराला नगर, परमपुरवा, नौबस्ता, उस्मानपुर, गीता नगर, बिरहाना रोड, हरवंश मोहाल, चमनगंज, बेकनगंज, नई सड़क, डिप्टी का पड़ाव, कल्याणपुर, पनकी, इंदिरा नगर और रायपुरवा आदि मोहल्लों में पानी सप्लाई नॉर्मल हो गई है।