कानपुर/बीपी टीम। कल्याणपुर पुलिस ने सेना की वर्दी पहनकर रौब गांठने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित के पास फर्जी आइकार्ड, फर्जी आधार कार्ड, वर्दी, टोपी, जूते आदि बरामद किए हैं।
एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि रामा अस्पताल के पास आरोपित टेंपो वाले से किराए को लेकर विवाद कर रहा था। विवाद की सूचना मिलने पर फोर्स गया था। थाने लाकर पूछताछ की गई तो आरोपित ने अपना नाम एटा आवगढ़ थाना नगला किशन सिंह निवासी पंकज सिंह बताया है। आरोपित की वर्दी पर पंकज जाडोना लिखी नेम प्लेट का बैज, मगरून रंग की वर्दी वाली टोपी जिस पर पैराशूट रेजीमेंट का ताज लगा है।
लाल रंग का बलिदानी लिखा बैज, वर्दी की बाह में लगाने वाला स्पेशल फोर्स का बैज, दो आधार कार्ड, सेना का आइकार्ड, फोर्स का जूता आदि बरामद हुआ है। आरोपित वर्दी का रौब गांठता था। वहीं लोगों को भर्ती के नाम पर ठगी करता था। आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। एटा के संबंधित थाने से आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़े..