कानपुर : सड़क पर मिला मलबा तो नगर आयुक्त ने ठेकेदार पर लगाया 25 हजार रुपये का जुर्माना

कानपुर

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि : इस वक्त शहर में सड़क पर मलबा फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। आज नगर आयुक्त शिवशरणप्पा ने निरीक्षण के दौरान अफीम कोठी से लेकर कोपरगंज मोड तक इंटरलॉकिंग का कार्य होता पाया। ठेकेदार ने मलबा सड़क पर ही छोड़ दिया जिसकी वजह से ठेकेदार पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि कोई भी ठेकेदार सड़क पर मलबा न फेंके। वहीं शहर में रोड किनारे मलबा फेंकने वालों पर भी सख्ती कार्रवाई होगी। यूजर चार्ज वसूला जायेगा। बता दे निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कोकाकोला चौराहा से नरूला गेस्ट हाउस के पास, रामकृष्ण मिशन स्कूल मोड पर और जरीब चौकी तक जगह-जगह मलबा पाया गया। वही नगर आयुक्त सभी से यूजर चार्ज वसूलने के निर्देश दिए ।

बाकरगंज से बाबा कुटी होते हुए किदवई नगर तक निरीक्षण के दौरान जगह-जगह साइड पटरी पर गन्दगी मिली। नगर आयुक्त ने तत्काल सफाई के साथ ही कूड़ा घर में कर्मचारी की तैनाती करने के आदेश दिए।

यह भी पढ़े…