कानपुर : रोस्टर जारी करते हुए डीएम ने सभी अधिकारियों को किया निर्देशित

कानपुर

कानपुर/ बीपी टीम : जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज रोस्टर जारी करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। आईजीआरएस पोर्टल में दुरस्त गांवों से सबसे ज्यादा प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु प्रतिदिन जनपद के पांच ऐसे दुरस्त गांवों में टीमे मौके पर भेजी जाएंगी। जिनकी शिकायतें आइजीआरएस पोर्टल में प्राप्त हुई है। शिकायतों का तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा । जिसके लिए आज रोस्टर जारी करते हुए सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

19 अप्रैल ,20 अप्रैल , 21 अप्रैल 26 अप्रैल, 27 अप्रैल तथा 28 अप्रैल 2022 से गांवों में प्रतिदन चौपाल लगाकर एक दिन में 6 गांवो को कवर करते हुए प्रथम फेस में 36 गांवो को कवर किया जायेगा। आगे की कार्ययोजना तैयार करते हुए और गांवों को कवर किया जायेगा। इसी प्रकार मौके पर उनके गांवों में ही लोगो की शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा।

शासन की मंशा के अनुरूप जनता को होने वाली सुविधाओं का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा भी स्वयं सप्ताह में 2 बारप्रति एक ब्लॉक में 6 सबसे दुरस्थ गांव का भी निरीक्षण किया जायेगा।

यह भी पढ़े..