कानपुर /आकांक्षा यादव : पनकी थाना क्षेत्र अंर्तगत कालपी रोड पर खड़े छाबड़ा कैरियर के कन्टेनर और कई ट्रांसपोर्टस कंपनियों के खड़े भारी वाहन हादसों को दावत दे रहे है। कई बार एक्सीडेंट घटना होने के बाद भी पनकी पुलिस ने सुध नही ली है।
आलाधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कमिश्नरेट स्थानीय पुलिस और यातायात पुलिस आलाधिकारियों के आदेश का पालन करने में नाकाम रही है। बीते दिन ट्विटर के माध्यम से पुलिस कमिश्नर और यातायात उपायुक्त ने ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था। आलाधिकारियों के आदेश के बाद भी कालपी रोड पर कन्टेनर खड़े हैं।
यह मामला पुलिस कमिश्नरेट पनकी थाना क्षेत्र शाहपुर चौराहा कालपी रोड का है। फिलहाल अभी सवाल यह है कि यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो किसी की जान का जिम्मेदार कौन होगा।
यह भी पढ़े..