यूनिट ऑपरेशंस एंड इनोवेशन लैब में अब आईआईटी के छात्र करेंगे रिसर्च

कानपुर

कानपुर/बीपी टीम। आईआईटी कानपुर के छात्र अब नई स्थापित यूनिट ऑपरेशंस एंड इनोवेशन लैब में रिसर्च कर केमिकल विज्ञान से सम्बन्धित नई खोज करेंगे।

आईआईटी के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और संस्थान के फेलो पुरस्कार विजेता जगजीत सिंह बिंद्रा ने संस्थान के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में यूनिट ऑपरेशंस एंड इनोवेशन लैब का उद्घाटन किया। उनके द्वारा प्रयोगशाला के उन्नयन और रखरखाव के लिए 1 करोड़ रुपये का दान भी दिया गया था।

जीत बिंद्रा यूनिट ऑपरेशंस एंड इनोवेशन लैब नाम की लैब में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के स्नातक छात्रों के लिए उनके अध्ययन के क्षेत्र में अपने विचार को साकार और नवाचार करने के लिए अत्याधुनिक उपकरण हैं। इसके अलावा यह लैब छात्रों को सिखाएगी और साथ ही उद्यमिता विकास भी कराएगी।

छात्र और फैकल्टी मिल कर न सिर्फ नई खोज कर सकेंगे बल्कि नीतियों, समस्याओं की राह खोजेगे। गौरतलब है कि बिंद्रा 1969 बैच के आईआईटी के पूर्व छात्र है। उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया है।

उनके एक करोड़ की मदद से ही इस यूनिट को तैयार किया गया है। जीत बिंद्रा यूनिट ऑपरेशंस एंड इनोवेशन लैब नाम की लैब में एडवांस इक्विपमेंट्स है। इस लैब को इंटरनेशनल लेवल पर सभी मानक के अनुसार तैयार किया गया है।

उन्नत सुविधाएं प्रदान करेगी : आईआईटी के डायरेक्टर प्रो अभय करंदीकर ने इस मौके पर कहा कि, यह लैब छात्रों के लिए अब तैयार है। संस्थान के छात्रों को अब रिसर्च और अपनी पढाई करने में दिक्कत नहीं होगी साथ ही यह छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए उन्नत सुविधाएं प्रदान करेगी।

केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के करीब 240 छात्र इस लैब से कई नए प्रयोग करने और नवाचार के लिए एक मंच प्रदान करने की मेजबानी कर सकेंगे।रिसर्च को नई दिशा देगी यह लैब… इस मौके पर जगजीत बिंद्रा ने कहा कि, यह लैब रिसर्च की सटीकता के स्तर को एक कदम आगे बढ़ाएगी।

यह भी पढ़े..