अनाधिकृत प्रतियोगिताओं में खेलने वाले दस क्रिकेटरों पर केसीए ने लगाया प्रतिबन्धं

कानपुर

कानपुर/भूपेंद्र सिंह। अनाधिकृत क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले पंजीकृत 10 क्रिकेटरों पर कानपुर किकेट एसोसिएशन ने एक साल के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया है। ये 10 खिला‍डी अब कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सेदारी नही निभा सकेंगे।

ये जानकारी कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आलोक गुप्ता ने दी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की सचिव ने तत्काल प्रभाव से लागू भी करवा दिया है। केसीए की ओर से प्रतिबंधित किये गए खिलाड़ियों में स्पोटिंग यूनियन के साहिल सलीम , सत्येंद्र यादव यूनीक क्लब के राज कुशवाहा, राइडर के रफी अहमद, आदर्श के हिमांशु पांडे कानपुर जिमखाना के देवांश स्वरूप, खेरापति के शशांक सिंह, यूनीक के ही संचित खन्ना, आसिफ कुमार के साथ ही विनायक बाजपेई जो कानपुर जिमखाना के लिए क्रिकेट खेलते हैं उनको भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने इस साल अनाधिकृत प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले 79 खिलाड़ियों पर अनुशासन का चाबुक चलाया है।

यह भी पढ़े …