किदवई नगर विधानसभा : मोदी, योगी के नाम पर भाजपा प्रत्याशी महेश त्रिवेदी ने माँगे वोट

कानपुर

कानपुर/ आकांक्षा यादव : किदवई नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महेश त्रिवेदी ने लाल कॉलोनी, हरी कॉलोनी, जूही डिपो हनुमान मंदिर,करपात्री नगर, सफेद कॉलोनी, साकेत नगर, एम ब्लॉक किदवई नगर जंगली देवी मंदिर, छेदी सिंह का पुरवा, मनोहर नगर, कुंती नगर, दामोदर नगर, बर्रा क्षेत्र में घर-घर जनसंपर्क कर माताओं, बहनों, बुजुर्गों से पैर छूकर जीत का आशीर्वाद मांगा। जनसंपर्क के दौरान उन्हें लोगों का भरपूर जन समर्थन एवं आशीर्वाद मिला।

महेश त्रिवेदी जहाँ जहाँ गए हर मोहल्ले में क्षेत्रीय लोगों ने तिलक लगाकर फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने चुनाव कार्यालय में शिक्षक,प्रोफेसर, लेक्चरर, सहित शिक्षा जगत से जुड़े तमाम लोगों की बैठक में योगी सरकार द्वारा शिक्षा जगत के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र किया। शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि अकेले बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पिछले 04 वर्षों के दौरान 54 लाख से अधिक बच्चों ने प्रवेश लिया है। ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से सवा लाख से अधिक विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

प्रदेश के प्रतियोगी परीक्षा छात्रों को एक मंच देने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना शुरू की है। अभी तक इस योजना से 18 लाख से अधिक छात्र फिजिकली व वर्चुअली जुड़ चुके है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है। यह कोचिंग यूपीएससी, यूपीपीएससी, जेईई, नीट आदि जैसे पेपरों की तैयारी करने के लिए प्रदान की जाती है। अब प्रदेश के नागरिकों को इन सभी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए किसी दूसरे राज्य में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण संसाधनों उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है। प्रदेश के छात्र इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि योगी सरकार में 5 साल में 5 लाख सरकारी नौकरी, 35 लाख लोगों को स्वच्छ जल का पानी, 43 लाख गरीबों को आवास, 143 लाख घरों में बिजली, 167 लाख गैस कनेक्शन, 270 लाख शौचालय, 7 करोड़ जनधन बैंक खाते, 255 लाख किसान सम्मान निधि दी गई है। उन्होंने विकसित प्रदेश के साथ साथ अपराध एवं दंगामुक्त प्रदेश बनाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान महापौर प्रमिला पाण्डेय, शैलेन्द्र दीक्षित,मनोज पाण्डेय,असीम बाजपेयी, सुधाकर मिश्रा, अशोक द्विवेदी, बबलू शुक्ला, अखिलेश मिश्रा,अजय गुप्ता, संजय पासवान, अखिलेश अवस्थी साथ रहे।

यह भी पढ़े…