कानपुर/आकांक्षा यादव : किदवई नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महेश त्रिवेदी ने एच, आर, आई, एस ब्लॉक गोविंद नगर, रत्न शुक्ल इंटर कॉलेज के पीछे बस्ती, साईं पुरवा, बर्रा 8,ए, बी ,एच ,ब्लॉक ,बसंत पेट्रोल पंप के पीछे एस ब्लॉक, संजय गांधी नगर ,नौबस्ता, चंद्रगंगा अपार्टमेंट के ब्लॉक क्षेत्र में घर-घर जनसंपर्क कर माताओं, बहनों, बुजुर्गों से पैर छूकर जीत का आशीर्वाद मांगा। जनसंपर्क के दौरान उन्हें लोगों का भरपूर जन समर्थन एवं आशीर्वाद मिला। जनसंपर्क के दौरान जनता ने महेश त्रिवेदी को हाथों हाथ लिया।
महेश त्रिवेदी जहाँ जहाँ गए हर मोहल्ले में क्षेत्रीय लोगों ने तिलक लगाया, आरती उतारी और पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने बर्रा में विश्वकर्मा समाज एवं किदवई नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में बैठक में कहा कि 2017 में जब प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनी थी तब प्रदेश की स्थिति बदहाल थी। अराजकता का माहौल देखने को मिलता था। अपराधी सड़कों पर खुलेआम घूमते थे।
योगी सरकार ने यहां कि कानून एवं व्यवस्था की नजीर पेश की है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां सुरक्षित हैं ।अब प्रदेश में कानपुर में दंगे नहीं होते। बम बाजी नहीं होती ।पहले बीमारी से ज्यादा भूख से मौतें होती थी। अब भूख और बीमारी दोनों से बचाने के उपाय सरकार पहले दिन से ही शुरू कर दिए थे ।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में माताओं बहनों को सम्मान मिला तो उन्होंने भाजपा का झंडा उठा लिया है।
मुस्लिम बहनें भी चुपचाप बिना किसी शोर-शराबे के हमें आशीर्वाद देने के लिए घरों से निकल रही हैं। विपक्षी दलों के कुछ नेता भोली भाली जनता को शराब, साड़ी, कपड़े,नगद रुपये का लालच देकर खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। जनता के ईमान को खरीदना इतना आसान नहीं है। जनता सब जानती है कि उनका भला केवल भाजपा सरकार में ही हो रहा है। क्यों कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है। उन्होंने लोगों से विकसित, अपराध मुक्त एवं दंगामुक्त प्रदेश के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान रमाकान्त विश्वकर्मा, सुनील नारंग, राकेश पासवान, रमा वर्मा ,देवेंद्र सब्बरवाल , विकास दुबे, दिलीप बजरंगी, अनुराग शुक्ला, अनीता त्रिपाठी, मनोज अग्रवाल आदि रहे।