किदवई नगर विधानसभा : महेश त्रिवेदी ने विकास के नाम पर माँगे वोट

कानपुर

कानपुर/ बीपी टीम : किदवई नगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी महेश त्रिवेदी ने गोबिन्द नगर, मलिन बस्ती सी ब्लॉक विश्व बैंक ,बर्रा आठ, हनुमंत विहार , दामोदर नगर क्षेत्र में घर-घर जनसंपर्क कर माताओं, बहनों, बुजुर्गों से पैर छूकर जीत का आशीर्वाद मांगा। जनसंपर्क के दौरान उन्हें लोगों का भरपूर जन समर्थन एवं आशीर्वाद मिला।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

महेश त्रिवेदी जहाँ जहाँ गए हर मोहल्ले में क्षेत्रीय लोगों ने तिलक लगाकर फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने w-2 जूही कला, परम पुरवा, बर्रा 8 में कामद सरस्वती इंटर कॉलेज में स्कूल मैनेजर्स कमेटी के सदस्यों की बैठक में भयमुक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त समाज के लिए मोदी, योगी की दोबारा सरकार बनाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। पंकज शुक्ला, अखिलेश शुक्ला, राकेश पासवान, जितेंद्र सचान, अंकित मिश्रा, रमन दीक्षित, बाबा अनवर अफरीदी, नवीन पंडित, सुनील नारंग, देवेंद्र सब्बरवाल साथ रहे।

यह भी पढ़े..