Kanpur, Beforeprint : भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मना रही है। वही भाजपा उत्तर और दक्षिण के बैनर तले आज अलग-अलग समारोह आयोजित किए गए। इनमें दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित किए गए। इसके तहत प्रदेश भर के हर जिलों में हर दिन समाज सेवा से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
कानपुर महानगर उत्तर के तत्वाधान में दिव्यांग जनों के लिए सहायक उपकरण एवं नेत्र परीक्षण शिविर तथा मुफ्त चश्मे वितरण के लिए एक शिविर रामकृष्ण नगर स्थित क्राउन पैलेस में लगाया गया। भाजपा के यूपी उपाध्यक्ष एवं एमएलसी,कानपुर महानगर के प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से आज के कैंप तक कुल 187 सहायक उपकरण दिव्यांगों को दिए गए हैं। इससे हमारे 130 दिव्यांग भाई-बहन लाभान्वित हुए हैं। नेत्र परीक्षण शिविर में 227 रोगियों का परीक्षण किया गया। इनमें से दृष्टि दोष वाले 112 लोगों को नि:शुल्क चश्मे भी प्रदान किए गए। साथ ही 78 को नेत्र उपचार के लिए दवा भी उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने नेत्र कैंप में विशेष सहयोगी की भूमिका निभाने वाले पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनुभव कटियार और उनकी डॉक्टर पत्नी प्रियदर्शिनी कटिहार की सराहना की। भाजपा उत्तर के समारोह में एमएलसी सलिल विश्नोई, जिला महामंत्री संतोष शुक्ला, वीरेश त्रिपाठी, राजू शर्मा, अवधेश सोनकर ,जिला मंत्री रंजीत भदौरिया, कृष्ण दीक्षित बड़े जी, मंडल अध्यक्ष गौरव द्विवेदी, आनंद त्रिवेदी, पीयूष आनंद, रोहित साहू, गुलशन, कृष्णकांत, पवन गुप्ता, सत्यम शुक्ला आदि रहे।
वही भाजपा दक्षिण जिला इकाई ने गोविंद नगर के एक गेस्ट हाउस में दिव्यांगों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया। दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या पटेल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी एवं जिला प्रभारी विजय बहादुर पाठक एवं सांसद सत्यदेव पचौरी रहे। कार्यक्रम में आए 102 दिव्यांगों को व्हीलचेयर, विशेष जूते, ट्राईसाइकिल, वैशाखी, कमोड, नीकैप, कान की मशीन, व्हीलचेयर विद कमोड, चेस्ट सपोर्टर सहित अन्य सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए गए।
इस मौके पर सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शहर में तीन दिनों में 500 दिव्यांगों को उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरित किए गए हैं। इस दौरान विधायक महेश त्रिवेदी, रघुनंदन भदौरिया, दिव्यांग प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय संयोजक डॉ. अनुपमा जैन, पीयूष सिंह, अनुपम प्रकाश, गणेश शुक्ला, शिवराम सिंह, राम बहादुर यादव, प्रबोध मिश्रा आदि उपस्थित रहे।