महेश त्रिवेदी ने किया घर घर जनसंपर्क

कानपुर

स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : किदवई नगर भाजपा प्रत्याशी महेश त्रिवेदी ने सफेद कॉलोनी, बारा देवी मंदिर,वाई ब्लॉक,छेदी सिंह का पुरवा,एच ब्लॉक के ब्लॉक किदवई नगर,कर्रही,चतुर्वेदी बिल्डिंग, साइड नम्बर वन,हरिजन बस्ती बाबा कुटी,बसंत बिहार में घर-घर जनसंपर्क किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होंने माताओं, बहनों, बुजुर्गों से पैर छूकर जीत का आशीर्वाद मांगा। जनसंपर्क के दौरान उन्हें लोगों का भरपूर जन समर्थन एवं आशीर्वाद मिला। भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या ने मार्बल किदवई नगर में जिला पदाधिकारियों संग जनसम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी के लिये वोट माँगे। महेश त्रिवेदी जहाँ जहाँ गए हर मोहल्ले में क्षेत्रीय लोगों ने तिलक लगाकर फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। डॉ वीना आर्या,विनोद कटियार, गिरीश बाजपेई, आलोक मिश्रा,रमा वर्मा, जितेन्द्र सचान,अनूप शुक्ला,मोहन लाल साहसी, असीम बाजपेयी, मोनू पाण्डेय, गोपाल दीक्षित, रोहित मिश्रा साथ रहे।

यह भी पढ़े…