मेट्रो रेल मुख्य परियोजना प्रबंधक ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण, कानपुर नागरिक मंच ने सौंपा सुझाव पत्र

कानपुर

कानपुर/स्टेट डेस्क : कानपुर नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने कानपुर मेट्रो रेल मुख्य परियोजना प्रबंधक एस.एन.झा को कानपुर मेट्रो संबंधित प्रबंध निदेशक को संबोधित एक सुझाव पत्र दिया जिसमें महात्मा गांधी मार्ग पर बन रहे स्टेशन का नाम नयागंज किए जाने का विरोध किया गया तथा बर्रा 8 तक जो मेट्रो लाइन जा रही है|

उसको नौबस्ता तक जोड़ने की मांग रखी तथा कानपुर सेंट्रल से शुक्लागंज गंगा घाट एवं कानपुर सेंट्रल से एयरपोर्ट गणेश शंकर विद्यार्थी एयरपोर्ट तक डीपीआर बनाकर उसका भी निर्माण कराने की मांग की जिससे में एक रूट सर्कुलर हो जाएगा और नरोना चौराहा से फूलबाग की ओर जाने वाले मार्ग का भी निरीक्षण कराया जो परेशानी आ रही है उस संबंध में एसएन झा मुख्य परियोजना प्रबंधक ने कहा कि कानपुर नगर निगम कमिश्नरेट यातायात विभाग से जल्द बैठक परेशानियों के संबंध में बैठक की जाएगी और कानपुर नागरिक मंच के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे|

कानपुर मेट्रो संबंधित सुझाव आपके कि आप अति घना एवं व्यस्त कानपुर के लिए आधुनिक यातायात की योजना को क्रियान्वित कर रहे हैं साथ ही साथ हम आपके समक्ष कुछ जनहित सुझाव रखना चाहते हैं ! स्टेशन का नाम सुधार कानपुर सेंट्रल से पहले आपने जिस स्टेशन का नाम रखा है वह है फूल बाग नयागंज यह नाम गलत है नया गंज जहां मेट्रो स्टेशन बना रहे हैं उस स्थान से 1 किलोमीटर दूर है जिससे यात्री भ्रमित होंगे! दूसरा यह नाम फूलबाग किसी जगह का नाम फूलबाग नहीं है उस जगह का नाम गणेश उद्यान देखा जाए तो स्टेशन महात्मा गांधी मार्ग माल रोड के बीचो बीच बन रहा है आजादी के अमृत उत्सव के समय ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कैसे भूल सकते हैं अतः हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस स्थान का नाम महात्मा गांधी मार्ग स्टेशन रखें जिससे समस्त कानपुर वासी गौरवान्वित महसूस करेगा|

अतिरिक्त रूठ के सुझाव नागरिकों से चर्चा करने के बाद और यातायात बोझ को देखते हुए हम आपके समक्ष तीन अतिरिक्त रूट का प्रस्ताव रखना चाहते हैं पहला रूट नौबस्ता पर समाप्त होने वाला है और दूसरा रूट बर्रा 8 पर यदि एक छोर से दूसरे छोर तक किसी को जाना होगा तो उसको 30 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा देखा जाए तो सिधान बर्रा से नौबस्ता केवल 5 किलोमीटर का फासला है अतः समय व पैसे के बचाव के लिए उचित यह होगा कि आप नौबस्ता को भी बर्रा 8 से जोड़ दें इससे रूट सर्कुलर हो जाएगा यात्रियों की संख्या भी बढ़ जाएगी और सबका भला हो जाएगा और नुकसान किसी का नहीं होगा आशा करता हूं कि आप हमारे इस सुझाव को स्वीकार करेंगे| जिसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे प्रारंभ में हमने सुझाव दिया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन से अहिरवा एयरपोर्ट तक के लिए किया जाए ताकि आईआईटी से लेकर एयरपोर्ट तक सीधा रास्ता मिले कृपया इस पर विचार करें राहगीरों का सर्वाधिक बोझ गंगा पार शुक्लागंज से है जिससे लाखों लोग आवागमन करते हैं इससे दैनिक राहगीरों को सर्वाधिक लाभ होगा इसके लिए आप अभी से कानपुर सेंट्रल को हब बनाने की योजना बनाएं ।