-कानपुर स्थित बारी संघ के महासचिव के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुलायम सिंह याद किए गए
डेस्कः उत्तर प्रदेश बारी संघ के बैनर तले पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी नें मुलायम सिंह की स्मृति में एक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। कानपुर स्थित उत्तर प्रदेश बारी संघ के महासचिव सह समाजवादी नेंता रामलखन प्रसाद बारी के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दर्जनों बारी बिरादरी के सदस्यों के आलावे सामान्य समाजवादी विचार धारा के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस मौंके पर उ.प्र.बारी संघ के महासचिव ने स्व.मुलायम सिंह को याद करते हुए उनके व्यक्त्वि व कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि विगत 25 मार्च 1995 को लखनउ स्थित सहकारिता भवन के प्रांगण में आयोजित बारी चेतना सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह नें अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सम्मेलन का गौरव बढ़ाने का काम किया था।
उप्र बारी संघ के महासचिव रामलखन बारी ने कहा कि स्व मुलायम सिंह नें अपने संबोधन के माध्यम से बारी बिरादरी के लोगो के बीच चेतना का संचार करने का अविस्मरणीय कार्य किया था। कानपुर जिला बारी दीहात संघ के अध्यक्ष गोविंद जी ने कहा कि स्व मुलायम सिंह सही मायने में डा.राममनोहर लोहिया के प्रतिमूर्ति थे। स्व सिंह भले आज धरती पर नहीं रहे।
पर उनका विचार व कृतित्व अमर है। मौंके पर सभा को प्रदीप बारी इटावा, शशिनाथ बारी, सोनू कुमार यशोव्दा नगर, नीरज कुमार वारा, रामाकांत प्रसाद बारी, अरूण अमौली, विनीत कुमार, महेश प्रसाद बारी ने संबोधित किया। वहीं अखिल भारतीय बारी संघ के रा.अध्यक्ष वयोवृद्ध विक्रमा राम बारी एवं उत्तर प्रदेश बारी संघ के अध्यक्ष भाई दिनेश प्रसाद बारी ने विडीयो काॅल के माध्यम से सभा को संबोधित किया।
साथ ही नेंता जी के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके पूर्व आगंतुको द्वारा प्रखर समाजवादी नेंता व पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। बाद में दो मिनट का मौंन व्रत रख कर उनकी आत्मा की शांति को कामना की गई।