Muskaraiye Uttar Pradesh Foundation : कानपुर पर्यटन का उभरता क्षेत्र विषय पर संगोष्ठी का हुआ शुभारंभ

कानपुर

Kanpur, Arjit : मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन के तत्वाधान में कानपुर पर्यटन का उभरता क्षेत्र विषय पर संगोष्ठी का शुभारंभ पर्यटन विशेषज्ञ डॉ सुधांशु राय, रोचक रोहतगी, आनंद गुप्ता और शिखा शुक्ला द्वारा किया गया। पर्यटन विशेषज्ञ डॉ सुधांशु राय के निर्देशन में मुस्कुराए कानपुर पर्यटन क्लब अध्यक्ष शिखा शुक्ला के समन्वय से तैयार कानपुर के पर्यटन ब्रॉशर का लोकार्पण किया गयाl कानपुर में धार्मिक ऐतिहासिक सांस्कृतिक बिजनेस पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं आज आवश्यकता है तो एक विजन के साथ कार्य करने कीl

मुख्य वक्ता पर्यटन विशेषज्ञ डॉ सुधांशु राय ने बताया रोजगार सृजन एवं हैप्पीनेस बढ़ाने मे पर्यटन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैl उन्होंने महापौर से कानपुर को सिटी ऑफ हैप्पीनेस का टाइटल देने हेतु अनुरोध किया l उन्होंने बताया पर्यटन ब्रोशर में समस्त पर्यटक स्थलों का विवरण है यह कानपुर के होटलों में उपलब्ध रहेगा l उन्होंने कहा पर्यटन में नवाचार की काफी संभावनाएं हैं और विश्वविद्यालय कुलपति और मंडलायुक्त नवाचार और पर्यटन विकास पर रचनात्मक कार्य कर रहे हैं l डॉ सुधांशु ने कानपुर में आर्टिफिशियल टूरिज्म एवं ग्रामीण पर्यटन में काफी संभावनाएं बताईl

रोचक रोहतगी ने कहा कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देकर पर्यटन का विकास संभव हैl संयोजक शिखा शुक्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा पर्यटन आपसी सौहार्द्र और आय बढ़ाने का एक प्रमुख माध्यम है और आने वाले समय में पर्यटन ब्रोशर पर्यटकों को आकर्षित करेगा l वंदना निगम ने कहा मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन का लक्ष्य कानपुर को पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करना हैl

आनंद डेवलपर्स के निदेशक आनंद गुप्ता ने कहा पर्यटन विकास में जनमानस की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है l कानपुर होटल एवं गेस्ट हाउस एसोसिएशन महामंत्री राजकुमार भक्तानी ने बिजनेस पर्यटन को बढ़ावा देने पर बल दिया और एक प्लेटफार्म पर कार्य करने को कहा l हॉस्पिटैलिटी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गया प्रसाद शर्मा ने पर्यटन विशेषज्ञ डॉ सुधांशु राय से कानपुर में पर्यटन के विकास पर वृहद रूपरेखा बनाने पर फोकस किया जिसमें होटल के प्रतिनिधियों की भी भागीदारी हो l

धन्यवाद ज्ञापन डॉ कामायनी शर्मा एवं संचालन शिवांगी द्विवेदी एवं शिखा अग्रवाल द्वारा किया गया l इस अवसर पर टीकम सेठिया, अनूप द्विवेदी, डॉ कामायनी शर्मा, श्रीगोपाल तुलस्यान, सिमरनजीत सिंह, शिवांगी द्विवेदी, शिखा अग्रवाल, संदीप कुशवाहा, नमन दीक्षित, उत्कर्ष गुप्ता, आदित्य पोद्दार, डॉ बीएन आचार्य, सुरभि द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे l