मौलाना तौकीर रजा के बयान पर नंदी ने साधा निशाना, बोले- यूपी में किसी की हैसियत नहीं है कि कोई ऐसा बयान दे

कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शुक्रवार को कानपुर पहुंचे नंदी ने यहां पर यूपीसीडा के मुख्यालय में अफसरों संग बैठक की और दो ऐप लॉन्च किए। इन ऐप के जरिए अब शासन व्यवस्था में और कार्यशैली में और पारदर्शिता लाने का संकल्प लिया गया है। इसी के साथ अफसरों की जवाबदेही को भी तय किया जाएगा। नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने तौकीर रजा के विवादित बयान पर भी निशाना साधते हुए बहुत कुछ कहा। 

मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नंदी बोले, यूपी में किसी की हैसियत नहीं है कि कोई ऐसा बयान दे, अगर दिया है तो उस पर ऐसी कड़ी और कठोर कार्रवाई होगी कि उसके आने वाली नस्लें याद रखेगी। यूपी में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है। 

क्या बोले थे तौकीर रजा –
बरेली में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा का नाता अक्सर विवादों से रहता है। इस बार मौलाना ने भड़काऊ बयानबाजी करते हुए लाउडस्पीकर और अजान विवाद पर धमकी देते हुए कहा था कि जिस दिन मुसलमान सड़कों पर उतरेगा कोई उन्हें रोक नहीं पाएगा। तौकीर रजा ने पीएम मोदी को धृतराष्ट्र कहते हुए कहा कि, उनको उनको तुरंत धृतराष्ट्र की भूमिका से बाहर आना चाहिए और कोई ऐसा मजबूत निर्णय लेना चाहिए, जिससे इस तरह के माहौल को कंट्रोल किया जा सके। यदि मोदी धृतराष्ट्र बने रहे तो देश को महाभारत से कोई नहीं बचा सकता है।

यह भी पढ़े…