निहाल वधेरा और टिम डेविड ने मुम्बई इन्डियन्स को संकट से उबारा

कानपुर

लखनऊ/कानपुर/भूपेन्द्र सिंह। निहाल वधेरा 46 और टिम डेविड 35 रन ने लखनऊ सुपर जायन्टस के खिलाफ मैच खेलते हुए संकट से उबारने में सफलता पायी। एक समय जब मुम्बई इन्डियन्स‍ बहुत ही संकट के दौर में पहुंच गया था तो निहाल वधेरा ने ईशान किशन के साथ 5वें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की इसके बाद टिम डेविड और निहाल ने 32 रनों की 6ठवें विकेट के लिए साझेदारी करके टीम को थोडा सम्मान जनक स्कोर तक ले गए।

पारी के दूसरे ओवर में ही रोहित शर्मा का विकेट गिरते ही मानो मुम्बजई पर कोई पहाड ही टूट पडा हो। पावरप्लेे में ही 4 विकेट गंवाने के बाद मुम्बई की टीम बडा स्कोर करने से चूक गयी। मार्कस स्टायनिश और मोहसि‍न खान ने मुम्बई इन्डियन्स के बल्लेबाजों को बडे शॉटस नही लगाने देने के लिए पूरी तरह से अंकुश लगाए रखा।

दो ओवरों में रोहित शर्मा और 360 डिग्री के मास्टर सूर्य कुमार यादव को सस्ते में निपटाने के बाद लखनऊ सुपर के गेंदबाज प्रभावी दिखायी देने लगे और समय.समय पर विकेटों को गिराने का सिलसिला जारी रखे रहे। मुम्बई इन्डियन्स की ओर से ईशान किशन ने संभाले रखा एक छोर संयमित पारी खेलते शानदार 32 रनों की महत्व पूर्ण पारी खेली।

इकाना स्टेडियम पर टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुबंई की शुरुआत निराशाजनक रही जब पहले पावर प्ले में लखनऊ के गेंदबाजों ने रोहित शर्मा (4),सूर्य कुमार यादव (10),तिलक वर्मा (7) और कप्तान हार्दिक पांड्या (0) के विकेट सस्ते में समेट दिये और छह ओवर के बाद मुबंई का स्कोर चार विकेट पर 28 रन हो गया।

उधर बढेरा ने नये बल्लेबाज टिम डेविड (35) के साथ मुबंई का संघर्ष जारी रखा और दोनो बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 112 रन कर दिया। इस बीच बढेरा को मोहसिन खान ने क्लीन बोल्ड आउट कर मेहमानों को करारा झटका दिया। उन्होने 41 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये।

मयंक यादव ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में नये बल्लेबाज मोहम्मद नवी को अपना पहला शिकार बनाया मगर इसके बाद मासंपेशियों में खिंचाव के चलते मयंक और गेंदबाजी नहीं कर सके और उन्हे मैदान के बाहर जाना पड़ा।लखनऊ की ओर से मोहसिन खान 36 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज साबित हुये जबकि मार्कस स्टायनिस, रवि विश्नोई,मयंक यादव और नवीन उल हक को एक एक विकेट मिला। तिलक वर्मा रवि विश्नोई के सीधे थ्रो के कारण रन आउट हुये।