दवा के अभाव में किसी भी गोवंश को मरने नहीं दिया जाएगा

कानपुर

कानपुर, बीपी डेस्क। मंगलवार को सोसायटी फॉर प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स (एस.पी.सी.ए) की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा हुई जैसे कि आवारा गोवंश की दवाइयां उसके लिए भी है तय हुआ कि इसमें नगर निगम सहयोग प्रदान करेगा और जो घायल परसों होंगे उनकी देखने की जिम्मेदारी राय पुरवा में जो एसपीसीए का अस्पताल है उसकी होगी।

अर्चना त्रिपाठी ने उठाया कि कई माह पूर्व पशु क्रूरता की f.i.r. हुई थी उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई एक सदस्य ने कहा कि चौबेपुर शिवराजपुर में जो गौशाला खोली गई है। उनके भूसे के संबंध में वह उनको मार्गदर्शन की आवश्यकता है और जो चारागाह है।

उनको खाली कराया जाए जिससे कि चारे की बुवाई कराकर गोवंश की संरक्षण दिया जा सके। इस पर सीडीओ कानपुर नगर ने कहा कि यह ट्रेनिंग ग्रामीण अंचल के लोगों को दिलाई जाए उसके लिए कानपुर गौशाला सोसायटी को चयनित किया गया।और यह कहा गया कि कानपुर गौशाला सोसायटी 20 ,20 लोगों का ग्रुप बनाकर ट्रेनिंग देगी इसकी जिम्मेदारी डॉक्टर आर पी मिश्रा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दी गई।

अगले माह से वर्मी कंपोस्ट व जन उपयोगी दवाओं की ट्रेनिंग कानपुर गौशाला सोसायटी भौती सेंटर में दी जाएगी। सदस्यों से कहा गया कि बायोगैस के बारे में भी लोगों को प्रेरित करें जिससे कि लोगों को रोजगार मिल सके और गांव से पलायन रोका जा सके। सब सम्मत है अभी निर्णय लिया गया कि जो चारागाह है उस पर भी जल्द कार्रवाई करा कर खाली कराई जाएगी।

साथ ही साथ घंटाघर स्थित एस.पी.सी.ए का एक ब्रांच खोली जाएगी। जिससे कि वहां पर भी गोवंश की सेवा व इलाज हो सके
बैठक में श्री आरपी मिश्रा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश गुप्ता अर्चना त्रिपाठी डा.निरंजन सीवीओ नगर निगम, सुरेश मिश्रा , वेदव्रत सचान सहित तमाम गौ प्रेमी मौजूद थे।