ट्रांसपोर्ट नगर में मेट्रो दौड़ाने के लिए एलिवेटेड ट्रैक के लिए मांगी एनओसी

कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। बाबूपुरवा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में मेट्रो दौड़ाने के लिए एलिवेटेड ट्रैक बनाना होगा। इसके के लिए यूपी मेट्रो ने केडीए से एनओसी मांगी है। फिलहाल केडीए उपाध्यक्ष ने पहले दोनों विभागों के अधिकारियों से संयुक्त रूप से मौका मुआयना करने के लिए कहा है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

शहर में मेट्रो के विस्तार का काम चल रहा है। मेट्रो बाबूपुरवा से भी होकर गुजरनी है। ऐसे में वहां पर उपरमागी मार्ग बनाने की जरूरत तो पड़ेगी ही। इसी सिलसिले में परियोजना निदेशक अरविंद सिंह ने इस संबंध में केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह से मुलाकात की।

उन्होंने केडीए उपाध्यक्ष को बताया कि ट्रैक जहां बनना है वहां केडीए की जमीन है। हालांकि भूखंड खाली हैं। उपाध्यक्ष ने इस संबंध में केडीए अफसरों को निर्देश दिया कि पहले मौके पर जाकर मेट्रो के अफसरों के साथ संयुक्त सर्वेक्षण कर लें। रही बात एनओसी की तो जगह चिह्नित करने के बाद वह भी जारी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े..