कानपुर/ बीपी टीम : पुणे स्टेशन की तरह अब कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को आकस्मिक चिकित्सा सुविधा देने के लिए 24 घंटे आउटसोर्सिंग डॉक्टर तैनात रहेंगे साथ ही डिस्पेंसरी की भी सुविधा होगी।
बड़ा रेलवे स्टेशन होने के कारण यात्रियों के बीमार होने की सूचनाएं आती हैं। मरीजों को देखने के लिए लोको अस्पताल से डॉक्टरों को बुलाया जाता है। कभी कभी केस ज्यादा होते हैं कि डॉक्टरों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने में घंटों लग जाते हैं। अगर स्टेशन पर ही डिस्पेंसरी और डॉक्टर होंगे तो इलाज की सुविधा होगी।
कानपुर सेंट्रल के निदेशक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि स्टेशन पर डॉक्टरों की स्थायी मौजूदगी के लिए कवायद चल रही है। निर्देश मिलते ही स्टेशन पर जगह उपलब्ध करा दी जाएगी। इस सुविधा से यात्रियों को स्टेशन पर फौरी प्राथमिक इलाज मिलना संभव होगा।
यह भी पढ़े..