एक शाम एकल के नाम कार्यक्रम हुआ संपन्न, आकर्षण का केंद्र रहे गीतकार मनोज मुंतशिर

कानपुर

कानपुर, बीपी डेस्क। रविवार को एकल भारत लोक शिक्षा कानपुर चैप्टर द्वारा एक शाम एकल के नाम कार्यक्रम जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के विशेष आकर्षण रहे बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार श्री मनोज मुंतशिर। मनोज मुंतशिर ने तेरी मिट्टी, तेरी गलियां, तेरे संग यारा, मैं फिर भी तुमको चाहूंगा, मेरे रश्के कमर, देखते देखते एवं अन्य प्रसिद्ध गीत फिल्मों के लिए लिखे हैं।

इसके साथ ही साथ मनोज मुंतशिर विभिन्न विषयों पर बहुत अच्छे विचार प्रस्तुत करते हैं। आज के कार्यक्रम का शुभारंभ सुरेंद्र गुप्ता, निदेशक, शुभम गोल्डी मसाले प्राइवेट लिमिटेड, लोहिया कारपोरेशन के प्रतिनिधि सुधींद्र जैन, आर एस पी एल के प्रतिनिधि सुशील बाजपेई, जेके सीमेंट के प्रतिनिधि अजय सराओगी, मयूर ग्रुप के प्रतिनिधि रमेश गुप्ता, एकल भारत लोक शिक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज रायजादा, चेयरमैन जीडी गोयल. कानपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ एस प्रसाद, सचिव ध्रुव कुमार रुइया एवं श्रीमती अनुराधा वाष्णेय, अध्यक्ष महिला विंग द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में एकल विद्यालयों के बच्चों ने एकल गीत प्रस्तुत किया।

अतिथियों का स्वागत एकल भारत लोक शिक्षा परिषद के कानपुर चैप्टर के संरक्षक सुरेंद्र गुप्ता जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर एकल भारत लोक शिक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज रायजादा ने एकल के कार्यों के विषय में चर्चा की और एकल के पूरे भारतवर्ष में नेटवर्क के विषय में बताया। एकल भारत लोक शिक्षा परिषद के चेयरमैन श्री जीडी गोयल ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

एकल भारत लोक शिक्षा परिषद कानपुर चैप्टर द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में चैप्टर के अध्यक्ष डा ए.एस. प्रसाद ने प्रकाश डाला। आज के कार्यक्रम में एकल के 100 विद्यालयों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने वाले शतक वीर संस्थानों में लोहिया कारपोरेशन, शुभम गोल्डी मसाले गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड, आरएसपीएल घड़ी ग्रुप, जेके सीमेंट एवं मयूर ग्रुप को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एकल के विशेष सहयोगी अशोक मसाले, तिरुवाला ग्रुप, फ्रंटियर स्प्रिंग, फ्रंटियर एलाइज, कानपुर प्लास्टिक पैक लिमिटेड, नेट प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड, पालीवाल डायग्नोस्टिक्स एवं जामा कारपोरेशन को राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज रायजादा, चेयरमैन जीडी गोयल, कानपुर चैप्टर के अध्यक्ष डा एस प्रसाद एवं सचिव ध्रुव कमार रूइया ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर एकल भारत लोक शिक्षा परिषद के कार्यों में सहयोग करने वाले सहयोगियों की भी सराहना की गई।
कानपुर चैप्टर के सचिव श्री ध्रुव कुमार रुइया ने श्री मनोज मुंतशिर का परिचय कराया।

मनोज मुंतशिर का स्वागत एवं सम्मान एकल भारत लोक शिक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज रायजादा, चेयरमैन जीडी गोयल, कानपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ एस प्रसाद, कानपुर चैप्टर के सचिव ध्रुव कुमार रुइया, महिला अध्यक्ष डॉ अनुराधा वाष्र्णेय, सुरेंद्र गुप्ता जी, गोपाल सूतवाला, राकेश सूरी डा उमेश पालीवाल, एवं प्रकाश कनोडिया द्वारा किया गया। अपने व्याख्यान में प्रसिद्ध गीतकार श्री मनोज मुंतशिर ने राम नवमी के अवसर पर सभी को बधाई दी तथा श्री राम एवं एकल के संबंध में बहुत ही अनोखे ढंग से प्रस्तुति दी। इन प्रस्तुतियों से सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

धन्यवाद ज्ञापन एकल भारत लोक शिक्षा परिषद के युवा अध्यक्ष डा प्रवीन कटियार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन महिला विंग की सचिव श्रीमती देविका मुखर्जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कानपुर नगर के एवं आसपास के जिलों से व्यक्ति मनोज मुंतशिर को सुनने आए थे। इस अवसर पर एकल भारत लोक शिक्षा परिषद कानपुर चैप्टर के उपाध्यक्ष डा दिलीप कुमार सिन्हा, सुरेश झांझरिया, नवीन चौधरी, आशीष कपूर, राजीव बाजपेई, श्रीराव विक्रम सिंह, सुभाष गुप्ता, ममता अवस्थी एवं रेनूका अग्रवाल तथा अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।