आपरेशन लंगड़ा की दहशत : टाप टेन का अपराधी तख्ती लेकर आत्मसमर्पण करने पहुंचा थाना

कानपुर

कानपुर, बीपी डेस्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश से पुलिस ने सख्त रवैया अपना रखा है। पुलिस के आपरेशन लंगड़ा की दहशत अपराधियों में दिख रही है। बुधवार को पनकी थाने में उस वक्त देखने को मिली जब पनकी थाने का हिस्ट्रीशीटर और टाप टेन अपराधी खुद तख्ती लेकर आत्मसमर्पण करने थाने पहुंचा।

उसने आगे के जीवन में कभी अपराध न करने की कसम भी खायी। आरोपित जावेद के खिलाफ रंगदारी मांगने, दलित उत्पीड़न, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर, हत्या का प्रयास समेत अन्य संगीन धाराओं के 19 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के आपरेशन लंगड़ा की अपराधी को दहशत थी। वह पिछले छह माह से फरार था।

थाने में आत्मसमर्पण के बाद जावेद बताया कि अब पुलिस से भाग पाना उसके लिए मुश्किल हो गया था। प्रदेश सरकार की नीतियों व पुलिस की कार्यप्रणाली को देखते हुए उसने आत्मसमर्पण किया है। पनकी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि आत्मसमर्पण के बाद आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अपराधी जावेद ने तख्ती में मुख्यमंत्री से गुजारिश करते हुए लिखा कि “बाबा जी मैं अब अपराध नहीं करूंगा, जेल जाने को तैयार हूं। मेरे खिलाफ 19 मुकदमे दर्ज हैं। मैं टापटेन अपराधी हूं, लेकिन गोली खाकर लंगड़ा नहीं होना चाहता।”