विधानसभा अध्यक्ष के द्वार पहुंचे ठेकों से आजिज़ लोग

कानपुर

कानपुर/बीपी डेस्क। शनिवार को बजरंग चौराहे पर शराब के ठेकों से परेशान लोग विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के पास ज्ञापन लेकर पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष ने शीघ्र समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाया है।

करीब डेढ़ महीने से यशोदानगर के बजरंग चौराहे स्थित शराब के ठेकों से परेशान लोग 9 अप्रैल को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के पास ज्ञापन लेकर पहुंचे। जिसमें कहा गया कि ठेके मंदिर से 33 मीटर की दूरी पर स्थित हैं। शराब पीकर लोग अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। लोगों के मुताबिक ठेके सब्जी मंडी के नाम पर आवंटित हैं पर स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से ठेके मंदिर के पास कई वर्षों से डेरा डाले हैं ।

लोगों की बात सुनकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आश्वाशन दिया की जल्द कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा की अगर ठेके सब्जी मंडी के हैं तो हटाए जाएँ । भविष्य में उस स्थान पर ठेके नहीं आवंटित न किये जाये।

यह भी पढ़े…