Vijay Jaiswal : कानपुर में आईआईटी में आज सुबह तेंदुआ निकलने से दहशत फैल गई। संस्थान के लोगों को घरों में रहने के निर्देश जारी हो गए हैं। वन विभाग और आईआईटी के सुरक्षाकर्मी तेंदुए की निगरानी में लग गए हैं। ड्रोन और विशेष कैमरों से तेंदुए की तलाश की जा रही है। आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। आईआईटी की निजी सुरक्षा एजेंसी एसआईएस के एक गार्ड ने बुधवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे संस्थान के एयर स्ट्रिप के पास एक तेंदुए को देखा। उसने तुरंत कंट्रोल रूम में मैसेज किया। पुलिस और वन विभाग की टीम को बुलाया गया।
मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। तेंदुए को एयर स्ट्रिप के पास फ्लाइंग लैब के पीछे देखा गया था। आईआईटी सुरक्षा प्रभारी प्रो.जे रामकुमार ने बताया कि अभी टीमें लगी हुई हैं तेंदुए की मॉनिटरिंग की जा रही है। लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए बोला गया है।
वहीं तेंदुए की निगरानी के लिए तीन टीमें बनाई गई है, जो कि आमला की बगिया, आईडब्ल्यूडी और एयर स्ट्रिप के पीछे के जंगल को देख रही है। बतातें चलें कि कैंपस के चारों और घनी आबादी है। जिस जगह तेंदुआ नजर आया है, वहां से नानकारी, नारामऊ, आईआईटी गेट नजदीक है। इसके अलावा बारासिरोही, आईआईटी सोसायटी, वसुंधरा विहार, गोपालपुरम आदि क्षेत्र भी सटे हुए हैं।