कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। कानपुर शहर में आजादी के अमृत महोत्सव यात्रा को लेकर रास्ते से जानवरों को पकड़ने गए कैटल कैचिंग दस्ते पर इलाके के लोगों ने पथराव कर मारपीट कर दी। पुलिस ने दस्ते के कर्मचारियों से मारपीट, पथराव करते हुए जानवरों को छुड़ाने के मामले में पांच नामजद समेत 30 पर रिपोर्ट दर्ज की है।
नगर निगम के सफाई व खाद्य निरीक्षक डॉ. अमरीश सचान ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर नगर निगम की तिरंगा यात्रा निकलने को लेकर डिप्टी पड़ाव चौराहे से कैटल कैचिंग दस्ते ने पांच घोड़े व सात गाय पकड़ी थीं। दस्ता उन्हें लेकर जा रहा था। इस दौरान बादशाही नाका के पास दस्ते के पहुंचते ही सैफ, नटवा, सनी, अमान व सानू समेत 30 अज्ञात लोगों ने मारपीट व पथराव करते हुए सभी जानवरों को छुड़वा लिया।
इस दौरान हमलावरों ने कर्मचारियों से मारपीट कर उनसे गाली-गलौज की। दो मोबाइल भी लूट ले गए। मामले में खाद्य निरीक्षक की तहरीर पर मारपीट, लूट, बलवा, एससीएसटी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।