कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। शहर को जल क्रीड़ा में पहचान दिलाने और पर्यटन का हब बनाने के लिए कानपुर के गंगा बैराज पर बोट क्लब का ट्रायल आगामी 25 जून को होगा। इस दौरान पुलिसिया बैंड की धुन पर नौकाएं मार्च पास्ट करेंगी। वहीं जिला प्रशासन ने बोट क्लब के ट्रायल के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।
पूरे मामले पर पत्रकारों से खास बातचीत के दौरान बोट क्लब परियोजना के सचिव नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रायल आयोजन में राफ्ट, ड्रैगन और मोटर बोट का मार्च पास्ट होगा। इसके साथ ही लोगों को गंगा नदी का महत्व बताने के लिए गंगा आरती और पूजन का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बोट क्लब का निर्माण शहर के विकास में एक रोमांच लाने वाला है। वर्ष 2007 से प्रस्तावित योजना अब पूर्ण हो चुकी है। 25 जून को शाम चार बजे से ट्रायल आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि यह प्रदेश का पहला राष्ट्रीय स्तर का बोट क्लब होगा, जहां पर वाटर स्पोर्टस का भी लुफ्त उठाया जा सकेगा।