कानपुर, भूपेंद्र सिंह : बुधवार से शुरु हो रहे चैत्र नवरात्रि को देखते हुए नगर में स्थापित हर छोटे बडे सभी दुर्गा मंदिरों में तैयारियों जोरों पर हैं। मंदिर प्रबंधन के साथ-साथ प्रशासन भी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। सभी मन्दिरों पर सफाई और रंगाई पुताई के साथ ही मूर्तियों को स्थापित करने की तैयारियों को अमली जामा पहनाने का काम मन्दिर प्रबन्धतन्त्र की ओर से किया जा रहा है। शहर के एतिहासिक मंदिरों में तैयारियों के साथ सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर मंदिर कमेटियों व धर्मगुरूओं से व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई है। चैत्र नवरात्रि को लेकर शहर की प्रमुख दुर्गा मंदिरों तपेश्वरी, बारादेवी, जंगली देवी, बुद्धा देवी,वैभव लक्ष्मी आदि मन्दिरोंमें बैरीकेटिंग का काम पूरा कर लिया गया है। सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस कर्मी मंदिरों में 24 घंटे पैनी नजर हर आने-जाने वाले पर रखेंगे।
भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न आने पाए, इसको लेकर भी खास व्यवस्था मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई है। शहर के हर छोटे-बड़े माता मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने के आदेश को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। हर मंदिरों में दो-दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही मंदिरों में संदिग्धों पर सीसीटीवी के द्वारा नजर रखने के लिए कवायद शुरु की जा रही है।