लखनऊ सुपर जॉइंट्स की प्रोडक्शन टीम ने की ग्रीन पार्क और कमला क्लब में शूटिंग

कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधिः आईपीएल के सीजन में नई शामिल हुई टीम ‘लखनऊ सुपर जाइंट्स’ की प्रोडक्शन यूनिट अगले साल के लिए अभी से तैयारियों में जुटी है। बीते दो दिनों में यूनिट के सदस्यों ने टीम के अपने अघोषित दूसरे गृह मैदान ग्रीन पार्क और कमला क्लब में डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग कर वहां की खूबियों को कैमरों में कैद किया।

अब यह टीम लखनऊ टीम के मेंटर और उसके ओनर समेत पूरी यूनिट को अपनी तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री दिखाएगी। लखनऊ टीम की प्रोडक्शन टीम ने ग्रीन पार्क में फ्लड लाइट से लेकर नए प्लेयर्स पवेलियन, प्रैक्टिस विकेट और मुख्य विकेट की तस्वीरें और वीडियो फिल्म बनाई है। गुरुवार को टीम ने कमला क्लब मैदान में जाकर भी डॉक्यूमेंट्री शूट की है। यूनिट के लगभग 12 से 15 सदस्यीय दल ने ग्रीन पार्क से लेकर होटल और एयरपोर्ट तक की व्यवस्था भी देखी। टीम की आवाजाही से लेकर रुकने और अभ्यास करने के क्षेत्र को कैमरे में कैद कर लिया गया।

यही नहीं, प्रोडक्शन टीम ने ग्रीन पार्क में चल रहे एक मैच के माध्यम से विकेट की स्पीड और उसके व्यवहार को परखने का भी कार्य किया। यही नहीं, यूनिट ने मैदान के चारों ओर बॉल ब्वॉय रखने के लिए और चियरलीडर्स के बनाए जाने वाले मंच के स्थान को भी देखा। प्रोडक्शन टीम ने शहर के क्रिकेट प्रेमियों के साथ साथ यहां के पुराने खिलाड़ियों से भी संपर्क कर उनके अनुभवों को अपने कमरे में कैद किया। कुलदीप और अंकित राजपूत दोनों ही खिलाड़ी कानपुर के हैं और दोनों ही आईपीएल में अलग अलग टीमों के लिए इस समय खेल रहे हैं।

उनके होम ग्राउंड रोवर्स ग्राउंड में भी प्रोडक्शन टीम ने शूटिंग की। टीम ने जूनियर चयन समिति के सदस्य उत्कर्ष चंद्रा से बातचीत शूट की। ग्रीन पार्क में प्रोडक्शन टीम ने कुलदीप के कोच कपिल देव पांडेय से भी बातचीत कर क्रिकेट की बारीकियों पर चर्चा की। इस डॉक्यूमेंट्री में शहर के इतिहास के बारे में काफी कुछ दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़े…