Raju Srivastav Passes Away : Kanpur में शोक की लहर, परिजन और मित्र दिल्ली हुए रवाना

कानपुर

Kanpur, Desk : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली एम्स में 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पिछले 41 दिनों से उनका एम्स में इलाज चल रहा था। उनके निधन से कानपुर में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके परिजन और मित्र दिल्ली के लिए रवाना हो गए है।

बता दें कि 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने पर उन्हें भर्ती कराया गया था। डाक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन कराया तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली थी। 15 दिन बाद जानकारी मिली कि उन्होंने अपना एक पैर मोड़ा था, लेकिन उन्हें होश नहीं आया और उनका ब्रेन भी रिस्पॉन्स नहीं कर रहा था।

1983 में पहुंचे थे मुंबई, 2005 में मिली थी पहचान
बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडियन का सपना पाले राजू श्रीवास्तव 1983 में फिल्म नगरी मुंबई पहुंचे थे। कई वर्षों के संघर्ष के बाद सन 2005 में उन्हें पहचान तब मिली, जब दि ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज में प्रतिभाग करने का मौका मिला। स्टार वन पर प्रसारित होने वाले इस स्टैंडअप कॉमेडी शो में वे सेकंड रनरअप रहे थे।

इससे पहले भी उन्होंने फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार अदा किए थे, लेकिन जो नाम उन्होंने लॉफ्टर चैलेंज में आने के बाद कमाया, वह लोगों की जुबान पर छा गया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और सीरियल में काम किया। इसी शो के बाद उन्हें किंग ऑफ कॉमेडी का नाम मिला था।