Kanpur, Bhupendra Singh : ग्रीन पार्क में यूं तो विश्व की लगभग हर क्रिकेट टीम ने मैच खेला है लेकिन बांग्लादेश वो टीम है जोकि पहल बार यहां के मैदान में मैच खेलते दिखायी देगी। बांग्ला देश जिसने अभी तक ग्रीन पार्क के विकेट और मैदान पर कभी भी अपना परिचय नहीं लहराया रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश की टीम ग्रीन पार्क की सरजमीं पर पहली बार उतरेगी।
शुक्रवार को वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज शुरू होने से पहले ग्रीन पार्क के मिजाज को भी समझने की कोशिश करेगी इसके लिए वे सुबह का सत्र में नेट प्रैक्टिस भी करेंगी। शहादत हुसैन के नेतृत्व वाली टीम ग्रीन पार्क में जब कदम रखेगी तो वह क्रिकेट और ग्रीनपार्क के भी इतिहास में दर्ज हो जाएगा।
विश्व क्रिकेट की वह टीम जो अपना परचम कई बार लहरा चुकी है वह भी कानपुर जैसे क्रिकेट स्टेडियम के मानचित्र पर अपना झंडा लहरा देगी। गौरतलब है कि साल 1952 से अब तक बांग्लादेश की टीम ही ग्रीन पार्क में कोई मैच नहीं खेली है। जबकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड ,दक्षिण अफ्रीका ,वेस्टइंडीज आदि देशों की टीमें यहां पर टेस्ट और एकदिवसीय मैच खेल चुकी है।
नगर के क्रिकेट प्रशंसकों और समर्थकों के साथ दर्शक भी पहली बार बांग्लादेश को यहां पर खेलते हुए देखेंगे। बांग्लादेश की लीजेन्ड टीम ग्रीनपार्क में अपना पहला मैच सन्डे को वेस्टइंडीज जैसीधुरन्धर टीम के खिलाफ खेलेगी। शुक्रवार को बांग्लादेश की टीम के खिलाडियों ने जमकर अभ्यास किया।