कानपुर/ बीपी टीम: उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में युवाओं के आइडिया को स्टार्टअप तक पहुंचाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है।स्टार्टअप शुरू करने के लिए कंपनियां भी आगे आने लगी है जो कि छात्र और छात्राओं को आर्थिक रूप से मदद करेंगी।
मिली जानकारी के अनुसार यह सब कार्य इन्क्यूबेशन सेंटर बनने के बाद होगा, जिसके लिए उप्र स्टार्टअप पॉलिसी के अंतर्गत 30 लाख रुपये का बजट रखा गया है। यहां जल्द से जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। संस्थान में स्टार्टअप सेंटर पहले से ही बना हुआ था। अब वहां इन्क्यूबेशन सेंटर भी विकसित हो जाएगा।
इसके लिए परिसर में भवन देखा जा रहा है। प्लेसमेंट प्रभारी प्रो जेपी सिंह ने बताया कि इन्क्यूबेशन सेंटर बनने से संस्थान के साथ ही बाहर के छात्रों को भी लाभ मिलेगा। कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा।
प्लेसमेंट प्रभारी प्रो जेपी सिंह ने बताया, यहां बनाए जा रहे सेंटर के लिए स्थापना और मॉडल विकसित करने के लिए आईआईटी कानपुर की मदद ली जाएगी। साथ ही आईआईटी की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। इस सेंटर में आने वाली कंपनियों और इन्वेस्टर्स के लिए भी आईआईटी कानपुर की मदद ली जाएगी।
यह भी पढ़े…