दक्षिण के सेन्ट थॉमस स्कूल में दूसरी डोज का लगा कैम्प

कानपुर

-स्कूल के 500 बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन
-मेडिकल टीम के साथ फादर भी रहे मौजूद
-टीचर अशरफ अली ने संभाली शिविर की कमान

कानपुर/अखिलेश मिश्रा : महामारी से बचाव के लिए गुरूवार को दक्षिण में स्थित सेन्ट थॉमस स्कूल में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के लिए सुबह दस बजे से कैम्प चालू हुआ। दूसरी डोज के लिए स्कूल के 500 बच्चे अपने गार्जियन के साथ स्कूल कैम्पस में मौजूद थे।

शिविर के प्रबंधन का काम देख रहे शिक्षक अशरफ अली ने बच्चे और उनके परिजनों के बैठने के लिए कोविड गाइडलाइन के तह्त चेयर लगवायी थी। इतना ही नहीं सभी को मास्क के साथ आने के सख्त आदेश थे। स्कूल गेट पर भी सेनीटाइज करने की व्यवस्था प्रबंधन द्वारा की गयी थी। निर्धारित समय के अनुसार सुबह मेडिकल टीम दस बजे पहुंच गयी। जैसे ही टीम पूर्व से चयनित रूमों में पहुंची वैसे ही सूचीबद्ध बच्चों को बारी-बारी कमरों में भेजने का कार्य शिक्षक अशरफअली ने शुरू किया।

टीकाकरण के बाद बच्चों को दस मिनट तक एक अलग रूम में बैठने की व्यवस्था की गयी थी। शिविर में सहयोग के लिए स्कूल के मीडिया प्रभारी और खेलकूद के शिक्षक विशेष रूम से मौजूद थे। हालांकि स्कूल का पूरा स्टाफ शिविर में व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सक्रिय था। स्कूल के प्राचार्य फादर मेल्विन विल्सन डिशूजा स्वंय वैक्सीनेश रूम का थोडी-थोडी देर में निरीक्षण कर रहे थे।

कैम्प के बारे में बातचीत करते फादर मेल्विन विल्सन डिशूजा ने बताया कि आज टीकाकरण की दूसरी डोज का शिविर है। जिसमें स्कूल के पांच बच्चे भाग ले रहे है। इतना ही नहीं फादर ने शहरवासियों से भी आग्रह किया कि कोविड गाइडलाइन का पालन करें और परिवार तथा बच्चों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूर कराएं।

यह भी पढ़े..