–गोरखपुर के सिद्धार्थ सरवन ने अंतिम तक किया प्रयास
कानपुर| गोरखपुर लायंस की टीम का मध्य क्रम लड़खड़ाने से एक बड़ी जीत से वंचित रह गया| कानपुर के खिलाफ उसे पराजय का सामना करना पड़ा| पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी के बाद गोरखपुर के बल्लेबाज सिद्धार्थ को छोड़कर सभी ने कानपुर के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए |केवल सिद्धार्थ ही जुझारू पारी खेलने में कामयाब रहे और अंत तक विकेट पर टिके रहे |उन्होंने शानदार 82 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत के दरवाजे तक नहीं ले जा सके|
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाएं जिसमें कानपुर टीम के कप्तान अक्षदीप नाथ ने शानदार पचास जलते हुए टीम को मजबूती प्रदान की |उन्होंने अपनी पारी में चार चौके व तीन छक्के जेड उनके साथ संदीप तोमर ने बखूबी दिया |उन्होंने अपनी आतिशी पारी में पांच गगन चुंबी छक्के मारे
कानपुर टीम की शुरुआत आज बेहद आक्रामक रही प्रारंभिक बल्लेबाज अंश यादव और सौरभ दुबे ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 41 रन जोड़े| इसके बाद खेलने आए समीर रिजवी आज उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और 5 रन पर ही पवेलियन वापस लौट गए|
सौरभ तोमर ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली और वह अपने अर्धशतक से एक रन से चूक गए |जबकि अंश यादव ने गोरखपुर के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 48 रनों की पारी खेल कर पवेलियन लौटे गोरखपुर की ओर से अब्दुल रहमान 22 रन देकर तीन विकेट लेने में कामयाब रहे| जबकि डीप सिंह सबसे महंगे गेंदबाज साबित रहे जिन्होंने अपने चार ओवर में 49 रन लुटाए|