स्मार्ट सिटी ब्रांड एंबेसडर डॉ सुधांशु राय कानपुर आइकॉन से सम्मानित

कानपुर

डेस्क। कानपुर को एक नए विजन के साथ में नया स्वरूप प्रदान करने में सतत प्रयासरत कानपुर विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के शिक्षक डॉ सुधांशु राय को शहीदे आजम भगत सिंह जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कनपुर आइकॉन सम्मान से सम्मानित किया गया l कानपुर स्मार्ट सिटी के ब्रांड एंबेसडर डॉ सुधांशु राय द्वारा विगत वर्ष सर्वप्रथम विजन कानपुर 2047 की रूपरेखा जिला प्रशासन के सहयोग से प्रस्तावित की गई थी जिसके अनुसार आजादी के 100 वर्ष पर कानपुर का स्वरूप पर चर्चा की गई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वर्तमान में कानपुर में पर्यटन की असीम संभावनाओं पर भी डॉ सिधांशु राय द्वारा प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है ो कानपुर को पर्यटन के उभरते क्षेत्रों में शामिल करने में सहायक होगा। उनके अनुसार सामाजिक क्षेत्र के विशेषज्ञ गण यदि प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागों जैसे विश्वविद्यालय, नगर निगम, विकास प्राधिकरण इत्यादि के साथ मिलकर कार्य योजना बनाएं तो निश्चित रूप से कानपुर एक नाव कानपुर के रूप में विकसित हो जाएगा अर्थात संयुक्त रूप से कार्य करने की प्रथा को विकसित करने की जरूरत है।

वर्तमान में सुधांशु राय विश्वविद्यालय के नवाचार केंद्र में निदेशक के रूप में भी स्टार्टअप और नवाचार पर अपनी विशेषज्ञता प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉ उमेश पालीवाल TV9 कंसल्टिंग एडिटर अमिताभ अग्निहोत्री गोल्डन क्लब निदेशक अनुज निगम बॉलीवुड आर्टिस्ट रतन राठौर भूपेश अवस्थी उद्यमी संजीव दीक्षित शिवांगी द्विवेदी डॉ कामायनी शर्मा अश्विनी निगम सहित शहर के गणमान्य उपस्थित रहे।