-सामाजिक संस्थाओं ने संयुक्त रूप से कानपुर विश्वविद्यालय के डॉ सुधांशु राय को पर्सन ऑफ द ईयर 2023 से सम्मानित किया
डेस्क। आज जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से मुस्कुराए कानपुर द्वारा कानपुर की बात संगोष्ठी का शुभारंभ डॉ बी एन आचार्य स्मार्ट सिटी एंबेसडर डॉ सुधांशु राय बॉलीवुड आर्टिस्ट रतन राठौर पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर जी एल श्रीवास्तव एवं पूर्व गवर्नर लायंस क्लब मीना मल्होत्रा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में रोड मैप ऑफ़ कानपूर 2024 पर विशेष रूप से चर्चा हुई। डॉ सुधांशु राय ने कहा कि वर्ष 2024 की शुरुआत से ही कानपुर की बात प्लेटफार्म पर विभिन्न सामाजिक विषयों जैसे नवाचार शिक्षा, सुलभ स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, पर्यटन विकास, यातायात प्रबंधन, हैप्पीनेस, सिटिजन चार्टर इत्यादि पर विषय विशेषज्ञों द्वारा व्यापक रूप से विमर्श सेशन आयोजित कर उनसे प्राप्त सुझाव और समाधान के बिंदुओं को संकलित कर संबंधित विभाग को उपलब्ध कर दिए जाएंगे।
डॉ सुधांशु ने कहा जनमानस को सबसे पहले स्वयं से शुरुआत करनी चाहिए हर बात पर प्रशासन पर निर्भर नहीं होना चाहिए। लायंस क्लब, अलायंस क्लब रोटरी एवं अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुधांशु राय, जिन्होंने जिला प्रशासन के विजन कानपुर 2047 एवं पर्यटन विकास समिति के मुख्य समन्वयक एवं कानपुर स्मार्ट सिटी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कानपुर को एक नया स्वरूप देने में मुख्य भूमिका निभाई एवं वर्ष 2023 में समाज में किए गए नवाचार कार्यों के फल स्वरूप उन्हें पर्सन ऑफ द ईयर 2023 से सम्मानित किया।
बॉलीवुड थिएटर आर्टिस्ट रतन राठौर ने कहा कानपुर का हर वर्ग कानपुर को खुशहाल रूप से देखना चाहता है और विभाग को भी अपनी योजना को क्रियान्वित करने में इन सुझावों से अत्यंत सहयोग मिलेगा। वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉ बी ऐन आचार्य ने कहा स्वास्थ्य और शिक्षा पर मुख्य रूप से सभी संस्थाएं मिलकर कार्य करेंगे।
मुस्कुराए उत्तर प्रदेश महासचिव डॉ कामायनी शर्मा ने कहा पर्यटन और यातायात प्रबंधन पर सर्वप्रथम विमर्श किया जाएगा इस पर शुरुआती स्तर पर कार्य योजना डॉ सुधांशु राय द्वारा बनाई जा चुकी है, पर्यटन पर जिला प्रशासन द्वारा कार्य शुरू हो चुका है और यातायात विभाग को जनवरी के प्रथम सप्ताह में कार्य योजना उपलब्ध करा दी जाएगी।
उक्त अवसर पर डॉ कामायनी शर्मा की काव्य रचना कुछ सुना अनसुना सा का विमोचन उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर दीपिका श्रीवास्तव द्वारा करते हुए वर्ष 2024 का एक्टिविटी कैलेंडर भी प्रस्तुत हुआ जिसमें सामाजिक दृष्टिकोण को अपनाते हुए कानपुर को नया एवं खुशहाल स्वरूप देने पर केंद्रित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक अनुज निगम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर गुरु सिंह सभा प्रधान सिमरनजीत सिंह डॉ कविता अरोड़ा डॉ सीमा निगम डॉ पूजा श्रीवास्तव नन्हे इतिहासकार यशवर्धन सिंह डॉ कौस्तुभ ओमर पंकज शर्मा डॉ राजेश चौबे अनुराग श्रीवास्तव डॉ अंशुमान सिंह उपेंद्र यादव सहित लायंस क्लब, अलायंस क्लब आरोग्य भारती इत्यादि सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख उपस्थित रहे।