पुराने क्रिकेटरों की टीम में वापसी कर रही कुछ और इशारे ?

कानपुर

-कल तक जो माने जाते थे विलेन आज फिर से बने मुख्य टीम का हिस्सा

कानपुर,भूपेंद्र सिंह। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ इस बार की रणजी टीम में एक बार फिर से पुराने खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताने पर मजबूर हो गया है | पिछले साल बीच सत्र के दौरान ही टीम से हटाए गए क्रिकेटरों की टीम में पुन वापसी एक बार फिर से कुछ और इशारे बयां कर रही है |प्रदर्शन के आधार पर देखा जाए तो जिन तीन खिलाड़ियों की वापसी टीम में हुई है वह पिछले साल कुछ खास ना कर सके थे।

इसके बावजूद भी सैलेक्टर्स ने उन पर न जाने किस आशा पर भरोसा जताया है |गौरतलब है कि रणजी ट्राफी टीम के इन तीन सदस्यों को और खिलाड़ियों को बीते साल प्रदर्शन न कर पाने के लिए टीम से बाहर बैठा दिया गया था और उनके स्थान पर नए नवेले खिलाडियों को टीम में जगह दे दी गयी थी। ऐसा उन खिलाडियों का पूरे सत्र में अनफिट होने का कारण भी दर्शाया गया था।

क्योंकि अगर टीम चुनने के लिए फिटनेस ही आधार बनाया गया होता तो भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी स्थान आसानी से मिल सकता था।यही नही पूर्व कप्तान नितीश राणा भी टीम में शामिल नही किए गए ये बात भी किसी को गले उतरते नही दिखायी दे रही है।

यूपीसीए के सूत्र बताते हैं कि कानपुर, लखनऊ और मेरठ के खिलाडियों की टीम में एक बार फिर से वापसी चयनकर्ताओं के लिए एक चुनौती पेश कर सकते हैं। क्रिकेट जगत के लोगों में चर्चा है कि अगर किसी खिलाडी की उम्र ढलान की ओर होती है तो उसका असर उसकी फिटनेस पर अवश्य ही पडता है।

क्रिकेट के एक जानकार के मुताबिक बीते साल इन्ही खिलाडियों को शायद फिटनेस न होने पर बाहर का रास्ता दिखाया दिया गया था और तो और दिन प्रति दिन कठिन होते जा रहे यो-यो टेस्ट पास करना पुराने खिलाडियों के लिए इतना आसान भी नही है। गौरतलब है कि प्रदेश के ही एक होनहार खिलाडी सुरेश रैना को यो-यो टेस्ट पास न कर पाने के चलते भी टीम से बाहर कर दिया गया था।

बतातें चलें कि बीते सितम्बर महीने में आयोजित प्रदेश प्रीमियर लीग टी-टवेन्टी प्रतियोगिता में कानपुर नगर के खिलाडी को दो मैचों के बाद बिठा दिया गया था जबकि समर्थ को पूरे मौके भी नही दिए गए थे लखनऊ के क्रिकेटर और कप्तान भी कानपुर की कप्तानी सुचारू रूप से नही कर सके थे।

अब ऐसे में अगर पुराने खिलाडियों की फिटनेस पर चयनकर्ताओं का भरोसा जग गया है नए खिलाडियों की फिटनेस को कहा जा सकता है। इन तीनों की टीम में वापसी पर कानपुर नगर के एक खिलाडी ने कहा कि अगर इन तीनों की वापसी फिटनेस के आधार पर की गयी है तो भुवनेश्वर को भी टीम का हिस्सा अवश्य ही होना चाहिए।

यूपीसीए से जुडे एक अधिकारी ने बताया कि कल तक इन खिलाडियों को टीम से बाहर रखने के लिए चर्चा आम थी ऐसा क्या हुआ कि सबका चयन एक बार फिर से हो गया। इस बारे में बात करने के लिए मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम को फोन मिलाया गया लेकिन उस पर बात नही हो सकी।