भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आया सोनकर समाज, स्वागत

कानपुर

-सांसद पचौरी भी जनसम्पर्क में हुए शामिल
-मुस्लिम भाइयों ने भी दिया सपोट का अश्वासन
-सभा के दौरान भी कार्यकर्ता रहे उत्साहित

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अखिलेश मिश्रा, कानपुर-मतदान की तिथि करीब आते ही प्रत्याशी और उनके नेता विधानसभा में ऐडी चोटी का जोर लगाएं है। शुक्रवार को भी आर्यनगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की दर्जनों मोहल्लों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान सांसद सत्यदेव पचौरी भी समर्थन के लिए साथ रहे और मतदाताओं से सुरेश अवस्थी को जीताने की अपील करते रहे।

इस दौरान आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम भाइयों ने भी भाजपा प्रत्याशी को सपोट करने का अश्वासन दिया।
जनसम्पर्क और छोटी-छोटी सभाओं के दौरान सोनकर समाज के नेता राहुल सोनकर भी आज सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गये।

आर्यनगर के दर्जनों मोहल्लों में जनसम्पर्क के दौरान उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को जगह-जगह माला पहनाकर उनका जनता ने उत्साहवर्धन किया। अवस्थी ने मतदाताओं से कहा कि भाजपा के शासनकाल में भय मुक्त समाज संभव है। इसलिए वे भाजपा के समर्थन में अपना अमूल्य मत दे।

विधानसभा भ्रमण के दौरान प्रत्याशी का स्वागत करने के मामले में महिलाएं भी पीछे नहीं रही। हालांकि सुरेश अवस्थी विधानसभा की हर गली औरे हर घर को निशाने पर रखते हुए समर्थन के लिए अश्वासन मांगा। इस दौरान वार्ड-83 के पार्षद रासिद आरफी द्वारा क्षेत्र में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें बडी संख्या में मुस्लिम वर्ग एकत्र होकर उन्हें आशीर्वाद व समर्थन का अश्वासन दिया।