मंत्री राकेश सचान की सजा के खिलाफ याचिका पर विशेष न्यायाधीश ने की सुनवाई, कल दी डेट

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की तरफ से सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील सोमवार को सुनवाई करते हुए MPMLA कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने कल की डेट दी है। राकेश सचान के वकील कपिल दीप सचान ने बताया कि कोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो सकी। कल की डेट मिली है। आर्म्स एक्ट मामले में सोमवार यानि की आज सूबे के MSME मंत्री राकेश सचान के मामले में सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई।

निचली अदालत से आर्म्स एक्ट के मुकदमे में सुनाई गई सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट में शनिवार को अपील दाखिल की थी। बीती 8 अगस्त को अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट तृतीय आलोक यादव ने राकेश सचान को एक साल कैद और 1500 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। बता दें कि 6 अगस्त को ACMM-3 कोर्ट से सजा के बिंदु पर सुनवाई के बाद अदालत को सजा होनी थी।

मंत्री को दोषी करार दिये जाने की सूचना पर वकीलों और समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया था। इसी बीच राकेश सचान कोर्ट के आदेश की प्रति लेकर ही कोर्ट से चले गए थे। वहीं अभियुक्त द्वारा आदेश की प्रति ले जाने से कोर्ट में अफरा तफरी का माहौल हो गया था। दिनभर की आपाधापी के बाद देर शाम ACMM-3 के रीडर ने राकेश सचान के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी। नये मुकदमे की जानकारी होने के बाद आखिर मंत्री ने कोर्ट में समर्पण करने का मन बनाया था और 8 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद कोर्ट में उन्हें सजा सुनाई थी। जिसके बाद मौके पर ही जमानत मिल गई थी।

ये है पूरा मामला
नौबस्ता में 13 अगस्त 1991 को तत्कालीन एसओ बृजमोहन उदेनिया ने राकेश सचान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें आरोप था कि उनके पास से राइफल बरामद हुई है, जिसका लाइसेंस वह नहीं दिखा सके। इसी मामले में कोर्ट ने अभियुक्त राकेश सचान को दोषी करार दिया था। मामला 31 साल पुराना है।