अमेरिका और यूरोप के लोकप्रिय रग्बी खेल को बढावा देने का काम करेगा खेल विभाग

कानपुर
  • ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान बच्चों को रग्बी खेल में पारंगत करने की कर रही तैयारी

Kanpur, Bhupendra Singh : प्रदेश के ग्रामीण अन्चलों के बच्चों को अमेरिका और यूरोप के विश्वप्रसिद्ध रग्बी खेल का प्रशिक्षण प्रदान करने का बीडा अब खेल विभाग उठाने को तैयार है। उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान बच्चों को रग्बी खेल में पारंगत करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में , खेल सचिव डा. नवनीत सहगल और रग्बी फुटबाल यूनियन के अध्यक्ष राहुल बोस ने एक खाका तैयार कर लिया है।

लखनऊ आए राहुल बोस ने खेल सचिव डा.नवनीत सहगल और खेल निदेशक आरपी सिंह से मुलाकात कर मसौदे पर आपसी सहमति प्रदान की। यही नही विभाग और यूनियन के बीच राजधानी में आगामी नवम्बर माह में एशियन चैम्पियनशिप कराने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की और आयोजन के लिए विभाग ने हामी भी भर दी।

अपर मुख्य सचिव ने श्री बोस के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि रग्बी एशियन चैम्पियशिप के आयोजन में राज्य सरकार रग्बी इण्डिया का पूरा सहयोग करेगी। लखनऊ में चैम्पियनशिप के आयोजन से इस खेल को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि रग्बी इण्डिया के सहयोग से लखनऊ के साथ-साथ गोरखपुर और वाराणसी में रग्बी मैच का आयोजन कराया जायेगा तथा वहां के बच्चों को रग्बी खेल में प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि लखनऊ, आगरा, सहारनपुर, सीतापुर वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज, कासगंज, एटा सहित कई जिलों में बच्चे रग्बी खेल में रुचि रखते है अब उन्‍हे खेलने के लिए भी तैयार करना है। रग्बी इण्डिया के साथ बच्चों के जुड़ने से उनकी प्रतिभा निखरेगी और वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सकेंगे। उन्होंने रग्बी इण्डिया से उत्तर प्रदेश में इस खेल को प्रमोट करने के लिए अगले छः माह का प्लान तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा है।

वहीं राहुल बोस ने कहा कि रग्बी इण्डिया भारत में बेहतरीन खिलाड़ी तैयार करने का कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। खिलाड़ियों के लिए 40 दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा। बालिकाओं को लिए विशेष सुविधाएं होगी। प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन मैच कराये जायेंगे, जिससे बच्चे प्रोत्साहित होकर इस खेल से जुड़ेंगे।