कानपुर चिड़ियाघर के टॉय ट्रेन के चालक के खिलाफ शिक्षिका के पति ने दर्ज कराई FIR

कानपुर

ADARSH : कानपुर चिड़ियाघर में टॉय ट्रेन की चपेट में आने से शिक्षिका अंजू शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई थी। पति ने अज्ञात चालक के खिलाफ नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पति ने चालक पर लापरवाही से ट्रेन चलाने का आरोप लगाया है। बता दें चकेरी के सफीपुर निवासी सुबोध शर्मा की पत्नी मंजू शर्मा की 26 नवंबर को परिवार के साथ चिड़ियाघर घूमने गईं थीं।

आरोप है कि बाल ट्रेन के चालक ने अचानक से ट्रेन बढ़ा दी थी। हड़बड़ी में चढ़ने के दौरान वे गिर गईं थीं। इसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि बयानों और साक्ष्यों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि पति सुबोध ने बताया था कि वह पत्नी और दोनों बच्चों अदिति और अखिल के साथ चिड़ियाघर घूमने गए थे। चिड़ियाघर की टॉय ट्रेन में पूरा परिवार बैठ रहा था। इस दौरान ड्राइवर ने ट्रेन चला दी और वह प्लेटफॉर्म के पिलर से टकराकर ट्रेन के नीचे आ गईं। हादसे में अंजू शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गईं। बेटी ने ट्रेन रुकवाने के लिए शोर मचाया। मगर, ड्राइवर ने टॉय ट्रेन नहीं रोकी।