Kanpur, Adarsh : प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल शुक्रवार रात एचबीटीयू पहुंचे। नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) से मूल्यांकन कराने के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कुलपति प्रो. समशेर, रजिस्ट्रार प्रो. नीरज कुमार सिंह समेत अन्य शिक्षकों के साथ बैठक की। विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लेने के साथ सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि विवि को बेहतर ग्रेडिंग लाना है। प्राविधिक शिक्षा मंत्री सबसे पहले विवि के 40 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया। उन्होंने छात्रों से शिक्षण व्यवस्था के बारे में भी पूछताछ की।
कुलपति प्रो. समशेर ने बताया कि विवि के शिक्षकों के इसी वर्ष 40 से ज्यादा शोधपत्र प्रकाशित हुए हैं। हाल में ही पूर्वी व पश्चिमी कैंपस में छात्र-छात्राओं के सुगम आवागमन के लिए साइकिलें व ई रिक्शा की भी शुरुआत की गई है।