टर्मिनल, रिंग रोड, सरसैया घाट पुल और गोल चौराहा से रामादेवी तक एलीवेटेड रोड समय से बनें

कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। सर्किट हाउस में कानपुर मंडल के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने देर रात तक विभागवार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। चकेरी स्थित एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के निर्माण में हो रही देरी पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि जब मेट्रो 16 महीने में बनकर तैयार हो सकती है तो एयरपोर्ट टर्मिनल बनाने में 32 महीने क्यों लग रहे हैं।

कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने बताया कि एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण कार्य प्रदेश इकाई की संस्था यूपीआरएनएन कर रहा है। बिजली, पानी, सड़क व भवन निर्माण के लिए अलग-अलग ठेकेदार हैं। इसी की वजह से काम में देरी हो रही है। इस पर चेतावनी देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट के कार्य को तय समय पर ही पूरा कराएं।

प्रभारी मंत्री ने रिंग रोड, सरसैया घाट पुल और गोल चौराहा से रामादेवी तक एलीवेटेड रोड को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने अपराध, सुरक्षा और कमिश्नरी बनने के बाद आए बदलाव पर विस्तृत जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पुलिस मित्र बनकर रहे।

डीएम नेहा शर्मा ने जनपद के विकास कार्यों का खाका प्रस्तुत किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि अधिकारी तहसीलों में प्रवास करें। मुख्यालय का रूख न करें। शासन इस बात को लेकर गंभीर है।

यह भी पढ़े…