कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। कानपुर हिंसा के साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी के करीबियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके चलते मुख्य फाइनेंसर हाजी वसी की चार इमारतों को दोबारा सील कर उसके खिलाफ चार केस दर्ज किए गए हैं। वहीं दो अन्य करीबी बिल्डरों की दो इमारतों को भी केडीए ने सील कर दिया है। पुलिस ने दावा किया है कि मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी को मुख्य रूप से फंडिंग करने वाला बिल्डर हाजी वसी है।
बताते चले कि रविवार को केडीए ने हाजी वसी की जाजमऊ स्थित इमारत सील की थी। सोमवार को चमनगंज में स्थित उसकी चार और इमारतों को सील कर दिया। इन चारों इमारतों में सीलिंग के बावजूद निर्माण कार्य हो रहा था। केडीए ने हाजी वसी और उसके साथियों पर चार एफआईआर दर्ज कराई हैं। हाजी वसी सभी केसों में आरोपी है, जबकि उसका साथी हमजा व आदिल एक-एक में आरोपी बनाया गया है।
केडीए ने जिन सील इमारतों में निर्माण कार्य होते पकड़ा है, उसमें 105/203, 88/248, 88/333 और 88/507 हैं। केडीए हाजी वसी व हयात से जुड़े और लोगों की अवैध संपत्तियों को चिह्नित कर रहा है। चिन्हीकरण के बाद कार्रवाई होगी सूत्रों का कहना है कि कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर भी चलाने की तैयारी है हालांकि अभी पुलिस, प्रशासन या केडीए के अफसर इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं। धीरे-धीरे शिकंजा कसता जाएगा।