कानपुर, भूपेंद्र सिंह। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से जुडी डा.गौरहरि सिंहानिया क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा मुख्या्लय से 90 किलोमीटर दूर बैठकर उसको संभालने का काम कर रहें हैं। यही नही एकेडमी के मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए पत्र भी उनके डिजीटल हस्ताक्षर के माध्यम से भेजे जा रहे हैं।संघ के पूर्व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जो अब उससे जुडी एकेडमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर कार्य कर रहे हैं वह बीते दो साल पूर्व ही नियुक्त किए गए थे।
वह बीते 6 से 8 महीने पूर्व तक एकेडमी के कमला क्लब स्थित मुख्यालय में बैठकर अपना दायित्व अच्छेे से संभाल रहे थे कि उन्हे अचानक ही लखनऊ के इकाना स्टेडियम स्थित यूपीसीए के कार्यालय में स्थानान्ततरित कर दिया गया था। तब से दीपक शर्मा वहीं से बैठकर यहां के कार्यालय का संचालन कर रहे हैं । ये प्रक्रिया बीते साल से निरन्तर ही जारी है जिसपर कोई भी शख्स अपना विरोध दर्ज नही करा पा रहा है।
जबकि देखा जाए तो किसी भी संघ या संस्था के मुख्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के बैठकर कार्य करने की अनुमति होती है।यही नही एकेडमी की ओर से आयोजित किए जाने कार्यक्रमों के लिए लैटर हेड का प्रयोग प्रदेश क्रिकेट संघ का ही किया जा रहा है। अभी बीते महीने ही एकेडमी की ओर से प्रदेश की महिला अंपायरों और स्कोरर्स की कार्यशाला आयोजित की गयी थी जिसमें भी लैटर हेड का प्रयोग यूपीसीए का ही किया गया था।
हाल ही में दीपक शर्मा ने पुरुषों के लिए 12 से 14 अगस्त तक एकेडमी में आयोजित होने वाली अम्पायरिंग और स्कोरर्स की कार्यशाला के यूपीसीए के लैटर हेड का प्रयोग किया है। यूपीसीए के सूत्र बतातें हैं कि मोटी तनख्वाह पर नियुक्त किए गए सीईओ दीपक शर्मा लखनऊ के इकाना स्टेडियम में तैनात हैं तो फिर उनसे एकेडमी का काम लेना नियमों के खिलाफ दिखायी देता है।
वहीं दूसरी ओर कानपुर स्थित कमला क्लब में एकेडमी का कार्य लखनऊ से संचालित किया जा रहा है जो आज भी जारी है। इस मामले में यूपीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार की वार्षिक आम सभा में इसपर चर्चा की जाएगी और नियम विरुद्ध कार्यों को होने से रोकने की कवायद शुरु करवायी जाएगी जिससे कि एकेडमी के नाम पर किसी प्रकार का दाग धब्बा न लग सके।