मैदान में भरा पानी नही हो पाया सुबह का सत्र

कानपुर

कानपुर/बीपी टीम। गुरुवार की देर शाम हुयी लगभग एक घंटे की बारिश व ओलावृष्टि से कमला क्लब मैदान में आयोजित रणजी ट्राफी कैम्प में शुक्रवार की सुबह अभ्यास सत्र नही हो सका। खिलाडियों ने फिटनेस पर ही ध्‍यान दिया और जिम में थोडी जोर आजमाइश किया।

कमला क्लब में आयोजित शिविर के लिए तो यूपीसीए ने सभी प्रकार की तैयारियां सीमित स्तर पर कर रखी थी लेकिन क्यूरेटर ने नही मैदान पर कवर डाले और न ही उसे सुखाने के लिए संसाधनों का प्रयोग ही किया। बारिश के चलते मैदान के कुछ हिस्सों में पानी भर गया जिससे सुबह का सत्र पूरा नही हो सका और खिलाडियों को गेंद व बल्ले के बजाए रनिंग और फिटनेस पर ही विशेष ध्यान आकर्षित करना पडा। मैदान गीला रहने से गेंद स्किड करता और खिलाडियों को पैर में थोडी चोट अवश्य लग सकती थी इसके खतरे को भांपते हुए सुबह का सत्र स्थगित कर दिया गया।

सभी खिलाड़ियों की फिटनेस परखने को योग, रनिंग और स्ट्रेचिंग कराई गई। रणजी की संभावित टीम में जगह बना चुके शहर के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत और ओपनर बल्लेबाज अलमास शौकत को टीम में रहने के लिए सभी तरह के प्रयास करने होंगे । रणजी ट्राफी का कैम्प 13 फरवरी तक चलेगा जिसके बाद अन्तिम एकादश के लिए टीम का चयन किया जाएगा। यूपीसीए के कार्यवाहक सचिव मोहम्मद फहीम ने बताया कि संभावित खिलाड़ियों का कैम्प 13 फरवरी तक चलेगा। इसमें खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखा जा रहा है।पिच क्यू्रेटर ने कमला क्लब मैदान में भरे पानी को सुखाने के लिए नैतिक व अनैतिक संसाधनों का प्रयोग किया तब कहीं जाकर मैदान सुखाने में सफलता प्राप्त कर सके।

यह भी पढ़े…