आरएसएस का पदाधिकारी बताकर नेताओं को ठगने वाले को पुलिस ने दबोचा

कानपुर

-भाजपा के कई नेताओं को लगा चुका है चूना
-मेरठ की भाजपा नेता से पचास लाख ठगे
-पार्टी में बडा पद दिलाने के नाम पर लेता था पैसा
-प्रभाव के लिए बडे नेताओं के साथ दिखता था
-ठगी के बाद परिवार के साथ हो जाता था विलुप्त
-नेताओं ने दर्ज करायी थी एफआइआर
-हमीरपुर की सर्विलांस टीम के रडार में आया विष्णु

कानपुर/बिफोर प्रिंट न्यूज : आरएसएस का अपने को पदाधिकारी बताकर भाजपा नेताओं से टिकट व पद के नाम पर करोडों रूपये ठगने वाले विष्णु दिवाकर को पुलिस ने वरीपाल से घेराबंदी कर दबोच लिया। मेरठ की भाजपा नेता ने एडीजी से शिकायत कर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस से सघनता से खोज रही थी लेकिन शातिर पुलिस को चकमा देकर परिवार सहित गायब हो जाता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना संचेडी के सीढी-इटारा गांव निवासी विष्णु दिवाकर शातिर मांइड का युवक था। बडे नेताओं के कार्यक्रम में शामिल होना और फोटो खिंचाकर उसका इस्तेमाल करना वह बखूबी जानता था। खुद को भाजपा नेताओं के बीच में स्वंयसेवक संघ का बडा पदाधिकारी बताकर रौब झाडता था। जिससे भाजपा के कई बडे छोटे नेता उससे प्रभावित थे। नेेताओं को पार्टी में बडे पद या फिर टिकट का झांसा देकर उसने दर्जनों लोगों से करोडों रूपये ठग लिए थे। मेरठ की भाजपा नेता पूजा बंसल से पचास लाख रूपये ले लिए थे।

पैसा मिलने के बाद परिवार सहित गायब होकर दूसरी जगह रहने लगा था। पूजा बंसल ने इस बात की शिकायत एडीजी जोन से करके उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस उसे लगातार खोज रही थी। हालांकि इस दौरान कई बडे नेताओं के कार्यक्रम में शामिल हुआ और गायब हो गया। खोजबीन के लिए पुलिस ने उसका मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगवाया था लेकिन बात करने के बाद वह फोन बंद कर लेता था।

हमीरपुर पुलिस को अचानक लोकेशन मूसानगर मिली, लेकिन फिर उसका फोन बंद हो गया। लेकिन एक बार फिर उसका फोन बरीपाल में ऑन हुआ। पुलिस टीम ने घेराबंद करके उसको लोकेशन के आधार पर दबोच लिया। हिरासत में लेकर पुलिस सभी उसके साथियों की जानकारी व अन्य पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस अभी इस युवक को दबोचने का खुलासा नहीं कर रही है।

यह भी पढ़े..