कानपुर मेट्रो के चौथे टनल बोरिंग मशीन को लोअर करने की प्रक्रिया शुरू

कानपुर

निर्माणाधीन कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के लॉन्चिंग शाफ्ट में आज चौथे टनल बोरिंग मशीन के मिडिल शील्ड को लोअर किया गया….

स्टेट डेस्क : कानपुर मेट्रो रेल परियोजना (आईआईटी-कानपुर से नौबस्ता) के पहले कॉरिडोर के अंतर्गत आज कानपुर सेंट्रल- ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन पर चौथे टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) को लोअर करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई।

यह टीबीएम मशीन कानपुर सेंट्रल से नयागंज तक ‘डाउनलाइन‘ पर लगभग 1250 मीटर लंबे टनल का निर्माण करेगी। उक्त सेक्शन में ‘अप-लाइन‘ पर टनल निर्माण के लिए यूपीएमआरसी तीसरे टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) के सभी हिस्सों को पहले ही लोअर यानी जमीन के नीचे उतार चुकी है और टनल निर्माण के लिए निश्चित स्थान पर पोजीशन कर चुकी है।

आज सूर्योदय से पहले चौथे टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) को लोअर करने यानी जमीन के नीचे उतारने की प्रक्रिया निर्माणाधीन कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन में आरंभ हुई। इस टीबीएम मशीन के ‘मिडिल शील्ड‘ को लगभग 18 मीटर गहरे, 21 मीटर लंबे और 25 मीटर चौड़े लॉन्चिंग शाफ्ट में उतारा गया।

आने वाले दिनों में एक-एक करके मशीन के फ्रंटशील्ड, टेल शील्ड, कटरहेड, स्क्रू कन्वेयर आदि हिस्सों को लॉन्चिंग शाफ्ट में उतारा जाएगा। इसके बाद टीबीएम मशीन के सभी भागों को यांत्रिक घटकों, तारों आदि से जोड़ा जाएगा।

लगभग 4.24 किमी लंबे कानपुर सेंट्रल-ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन में दो टनल बोरिंग मशीनें (टीबीएम) सर्वप्रथम ‘अप-लाइन‘ और ‘डाउन-लाइन‘ पर कानपुर सेंट्रल से नयागंज तक लगभग 1250 मीटर लंबे टनल का निर्माण करेंगी, जिसके बाद इस सेक्शन के बचे हुए भागों में टनल निर्माण किया जाएगा।

विदित हो कि दो टनल बोरिंग मशीनें (टीबीएम) ’नाना’ और ’तात्या’ पहले से ही लगभग 4 किमी लंबे चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत सेक्शन पर टनल निर्माण का कार्य कर रहीं हैं। कानपुर सेंट्रल-ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन में दो नए टीबीएम मशीनों के लॉन्च होने के साथ, कॉरिडोर -1 (आईआईटी-नौबस्ता) में टनल निर्माण में लगे टनल बोरिंग मशीनों (टीबीएम) की कुल संख्या 04 हो जाएगी।

चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत सेक्शन के अंतर्गत ’नाना’ और ’तात्या’ टीबीएम मशीनों द्वारा बड़ा चौराहा से नयागंज के बीच लगभग 1025 मीटर और चुन्नीगंज से नवीन मार्केट के बीच लगभग 750 मीटर टनल का निर्माण कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। ‘नाना‘ टीबीएम मशीन ने नवीन मार्केट से बड़ा चौराहा के बीच लगभग 510 मीटर लंबे टनल का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया है।

23.78 किमी के कॉरिडोर-1 (आईआईटी-नौबस्ता) के अंतर्गत वर्तमान में, कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाएं 9 किमी लंबे प्रॉयरिटी कॉरिडोर (आईआईटी-मोतीझील) पर चल रहीं हैं। चुन्नीगंज-नयागंज और कानपुर सेंट्रल-ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन के अलावा लगभग 5 किमी लंबे बारादेवी-नौबस्ता उपरिगामी सेक्शन में भी निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।