मीडिया का कार्य शुद्ध रूप से व्यवहारिक व वाकपटुता का है : विजय बहादुर पाठक

कानपुर

कानपुर/ बीपी टीम। शनिवार को भाजपा, उत्तर जिले के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा दिन था। प्रशिक्षण शिविर को प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक और फर्रुखाबाद अमृतपुर विधायक सुशील शाख्य ने सम्बोधित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को अचारण और उनके व्यक्तित्व विकास पर प्रकाश डाला गया।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रकाश शर्मा ने संबोधन के दौरान कहा कि संगठन का भी एक सिद्धांत होता है कि हम जनता को एक अच्छा सुशासन दें। कार्यकर्ता अपने ध्येय पर लगे रहे इसलिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता होती है। हम जितना अध्ययन करेंगे, उतना ही अपने व्यक्तित्व का विकास करेंगे। वही द्वितीय सत्र में अमृतपुर (फर्रुखाबाद) के विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि राष्ट्रवाद हमारे विचार का मूल तत्व है।

बीजेपी ने कभी भी जातिगत वोट की राजनीति नहीं की। हमारी पार्टी का आधार ध्येयनिष्ठ कार्यकर्ता, सिद्धांतों के आधार पर कार्य करने वाला कार्यकर्ता रहा है। तुष्टीकरण के बिना सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास यही हमारी पार्टी का आधार है। कानपुर नगर के प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि मीडिया का कार्य शुद्ध रूप से व्यवहारिक व वाकपटुता का है। हमारा दल विचारधारा आधारित दल है, हमारे वैचारिक अधिष्ठान से जुड़े लोगों के आगमन के कारण विचारधारा का विस्तार हुआ है।

इस दौरान प्रमोद त्रिपाठी, सत्येंद्र नाथ पांडे, रंजीता पाठक, आकाश शुक्ला ने वर्ग की अध्यक्षता की और जिला महामंत्री वीरेश त्रिपाठी, संतोष शुक्ला, अवधेश सोनकर व राजू शर्मा ने प्रशिक्षण वर्ग का संचालन किया। विधायक सलिल विश्नोई, पूर्व विधायक राकेश सोनकर, राजेश भदौरिया, सत्येंद्र मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, आनंद राजपाल, जन्मेजय सिंह, अनुपम मिश्रा, रंजीत भदौरिया , रिचा सक्सेना, पारस मदान, सत्यम गुप्ता, रिषी गुप्ता, दिनेश मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।