कानपुर दिवस के अवसर पर टूरिज्म डेवलपमेंट सोसाइटी का गठन

कानपुर

डेस्क। आज कानपुर दिवस के विशेष अवसर पर विकास नगर स्थित बैंक्विट हॉल में शैक्षिक, पर्यटन, होटल, उद्यमी, सामाजिक संगठनों इतिहास इत्यादि के विशेषज्ञों के संयुक्त प्रयास के अंतर्गत कला संस्कृति एवं पर्यटन के क्षेत्र में कई वर्षों से कार्य कर रहे डॉ इंद्रमोहन रोहतगी, विजय पांडे, गुरदेव सिंह,की उपस्थिति में टूरिज्म डेवलपमेंट सोसाइटी का गठन किया गया।

सोसाइटी की स्थापना के अवसर पर सोसाइटी के चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ सिधांशु राय ने कहा कि पर्यटन को रचनात्मक और संयुक्त प्रयास से विकसित किया जा सकता है, उन्होंने कहा आज कानपुर अपना 222 वा स्थापना दिवस मना रहा है और इस महत्वपूर्ण कानपुर दिवस पर पहली बार हर क्षेत्र के प्रमुख विशेषज्ञ एक कॉमन प्लेटफार्म पर सम्मिलित हुए हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य पर्यटन को प्रोत्साहित कर रोजगार सृजन करना एवं कानपुर शहर को पर्यटन हब के रूप में पहचान दिलाना है।

आनंद गुप्ता ने कहा कानपुर अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है l पवन चड्ढा ने कहा कानपुर को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना ही हमारा लक्ष्य रहेगा। टूरिज्म डेवलपमेंट सोसाइटी में पर्यटन विशेषज्ञ डॉ सुधांशु राय चीफ कोऑर्डिनेटर, ब्रिज होटल के प्रवीण अग्रवाल को-चेयरमैन, मनोज भाटिया अध्यक्ष,

होटल पंडित निदेशक प्रभव पांडे सह अध्यक्ष, डॉल्फिन डेवलपर्स के आनंद गुप्ता सह अध्यक्ष, पवन चड्ढा सह अध्यक्ष, सीए सिमरनजीत सिंह महासचिव, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल निदेशक सीए रोचक रोहतगी कोषाध्यक्ष,
रियल एस्टेट डेवलपर्स संदीप कुशवाहा उपाध्यक्ष, लश रेस्टोरेंट के अंगद सिंह उपाध्यक्ष आनंद रिसॉर्ट के आशीष बाजपेई उपाध्यक्ष, सोशल एक्टिविस्ट शिखा शुक्ला उपाध्यक्ष, वैम एडवरटाइजिंग निदेशक गोपाल द्विवेदी सचिव एवं प्रिंटमैन निदेशक स्वयं नंदा सचिव के रूप में नामित किए गए।

अध्यक्ष मनोज भाटिया ने कहा, बहुत जल्द ही कानपुर का नया स्वरूप दिखेगा। को-चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि पर्यटन कांक्लेव आयोजित कराना हमारी प्राथमिकता रहेगी जिससे हम विशेषज्ञों की मदद से पर्यटन के विकास हेतु रणनीति बना सके। रोचक रोहतगी ने कहा सबसे पहले हम कानपुर का ब्रोशर बनाएंगे।

अतिथियों का स्वागत शिखा शुक्ला, कार्यक्रम का संयोजन प्रभव पांडे सहसंयोजन सिमरनजीत सिंह एवं संचालन स्वयं नंदा द्वारा किया गया। इस अवसर पर होटल एवं पर्यटन क्षेत्र के विशेषज्ञ एवं प्रतिनिधि उपस्थित उपस्थित रहे।